नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली भी पिछले कुछ दिनों से हंगामा हो रहा है. जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में इस कानून को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. जगह-जगह तोड़फोड़ हो रही है. यूनिवर्सिटी के छात्र भी अपनी क्लास से बाहर निकलकर सड़क पर आ गए हैं. हिंसक प्रदर्शन में कई छात्र घायल भी हो गए है. जिसे लेकर भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज इरफान पठान चिंतित हैं.
Political blame game will go on forever but I and our country🇮🇳 is concerned about the students of #JamiaMilia #JamiaProtest
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) December 15, 2019
राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप चलते रहेंगे
इरफान ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के कई छात्रों के घायल होने पर चिंता जताई है. भारत के लिए 29 टेस्ट और 120 वनडे खेल चुके पठान ने ट्वीट किया कि राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप तो चलते रहेंगे लेकिन मैं और हमारा देश जामिया मिलिया के छात्रों को लेकर चिंतित है. प्रदर्शनकारियों ने रविवार को न्यू फ्रेंड्स कालोनी में चार बसें और पुलिस की दो गाड़ियां फूंक दी. प्रदर्शन के दौरान छात्रों, पुलिस और दमकलकर्मियों समेत 60 लोग घायल हुए.
कल शाम जामिया नगर में नागरिकता क़ानून के विरोध में प्रदर्शन बेक़ाबू हो गया. कुछ लोग हिंसा और आगज़नी पर उतर आए. अज्ञात लोगों ने डीटीसी की तीन बसों को फूंक दिया और कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ की गई. इस प्रदर्शन में जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी के छात्र भी शामिल थे, लेकिन आगज़नी और तोड़-फोड़ किसने की, ये अभी साफ़ नहीं हो पाया है. आगज़नी और तोड़फोड़ की कार्रवाई के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े जिससे वहां अफ़रातफ़री मच गई.