दिल्ली के प्रतिष्ठित विश्विद्यालय जामिया मिलिया इस्लामिया में पुलिस कार्रवाई और प्रदर्शन पर वीसी डॉक्टर नजमा अख्तर ने अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि हमारे छात्रों पर जो कार्रवाई हुई है इससे हम आहत हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जामिया में हुई हिंसा का नुकसान कैसे होगा. उन्होंने छात्रों से अपील की है कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें. आगजनी की घटना में छात्रों के शामिल होने से भी वीसी ने इनकार किया.
‘पुलिस के खिलाफ आज दर्ज कराएंगे FIR’
यूनिवर्सिटी में पुलिस कार्रवाई के खिलाफ शिकायत करने की बात वीसी प्रफेसर अख्तर ने कही. उन्होंने कहा, ‘हमारी यूनिवर्सिटी का बहुत नुकसान हुआ है इसकी भरपाई कैसे होगी? इसके साथ ही जो हमारे बच्चों का भावनात्मक नुकसान हुआ है उनके साथ हिंसा हुई है, हम उसके लिए बहुत चिंतित हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी में बैठे छात्रों पर लाठियां चलाई गईं जिसकी वजह 200 छात्र जख्मी हुए हैं. हम उनके खिलाफ एफआईआर कराएंगे.
जामिया को निशाना बनाने का आरोप, जांच की मांग
वीसी ने कहा कि जामिया की गिनती देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में होती है. यहां पर देश भर के कई हिस्सों से बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं. जिसकी वजह से जबरन जामिया का नाम खराब करने की कोशिश हो रही है. हमारे विश्वविद्यालय की छवि को चोट पहुंचाने के लिए निशाना बनाया जा रहा है. इसीलिए हम इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग करते हैं.