Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 6 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 6 आतंकी ढेर

0
504

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और अनंतनाग जिलों में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. मारे गए आतंकवादियों में से चार की पहचान कर ली गई है, जिनमें से दो पाकिस्तानी आतंकवादी हैं. मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकवादी दो अलग-अलग मुठभेड़ों (अनंतनाग और कुलगाम) में मारे गए. मारे गए आतंकवादियों में से 4 की पहचान 2 पाकिस्तानी और 2 स्थानीय आतंकवादियों के रूप में हुई है. अन्य 2 आतंकवादियों की पहचान की जा रही है.

जम्मू-कश्मीर में कोहरे और ठंड को देखते हुए आर.एस.पुरा में बीएसएफ के जवान अलर्ट हैं. बीएसएफ के एक जवान ने बताया कि सर्दियों में हम ज़्यादा पेट्रोलिंग करते हैं क्योंकि इस धुंध में ज़्यादा घुसपैठ की संभावना होती है इसलिए हम पेट्रोलिंग कर सभी इलाके को कवर करते हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/raipur-police-sant-kalicharan-arrested/