Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जम्मू-कश्मीर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, टीआरएफ के 5 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, टीआरएफ के 5 आतंकी ढेर

0
137

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना ने टीआरएफ कमांडर समेत कुल पांच आतंकियों को मार गिराया है. द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) के कमांडर अफाक सिकंदर की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक सेना की ओर से चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सेना पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद दोनों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. इस बीच बारामुला में ग्रेनेड हमला हुआ जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान और दो नागरिक घायल हो गए. हालांकि, इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि हमला किस आतंकी संगठन ने अंजाम दिया. सेना हमलावरों की तलाश के लिए तलाशी अभियान चला रही है.

जम्मू-कश्मीर में 47 लाख रुपये के साथ आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना ने तैयबा के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकियों की पहचान आमिर बशीर और मुख्तार बट के रूप में हुई है. गिरफ्तार आतंकी किसी बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए है. इनके पास से दो रेडी टू यूज आईईडी भी मिले हैं. पुलिस फिलहाल आगे की जांच कर रही है.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का बड़ा बयान

जम्मू में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में क़ानून व्यवस्था को लेकर निश्चित रूप से लोगों को चिंता रहती है. हम आपको भरोसा देना चाहते हैं कि दो वर्ष बाद जम्मू-कश्मीर में आपको आतंकवाद देखने को नहीं मिलेगा, इस दिशा में भारत सरकार काम कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/supreme-court-sexual-abuse-big-decision/