Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जम्मू-कश्मीर: CISF के जवान ने साथी को गोली मारकर खुद को भी मारी गोली, दोनों की मौके पर मौत

जम्मू-कश्मीर: CISF के जवान ने साथी को गोली मारकर खुद को भी मारी गोली, दोनों की मौके पर मौत

0
365

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में कैंप में CISF के दो जवान आपस में भिड़ गए. भिड़ंत इतनी खरतनाक थी एक जवान ने पहले अपने साथ जवान को सर्विस राइफल से गोली मार दी. उसके बाद आरोपी जवान ने खुद को भी गोली मार ली.

 

दोनों ही जवानों की मौके पर ही मौत हो गई है. इस मामले में मौके पर पुलिस और सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहुंचकर मामले की जांच के आदेश दिए हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों जवानों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.