जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में बड़ा आतंकवादी हमला हुआ है. जिसमें सीआरपीएफ के 3 जवान के शहीद होने की खबर आ रही है. वहीं कई सुरक्षाकर्मियों के जख्मी होने की भी खबर आ रही है. सभी जख्मी सुरक्षाकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है. इसके साथ आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
शनिवार को बारामूला के सोपोर में सीआरपीएफ और पुलिसकर्मियों के संयुक्त दल पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया. जिसमें सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हो गए हैं. इसके अलावा कई सुरक्षाकर्मी जख्मी बताए जा रहे हैं.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी लगातार नाकाम मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए हैं. शुक्रवार को भी पुलवामा जिले के नीवा इलाके में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया था. जिसमें गोली लगने से एक जवान जख्मी हो गया था. जिसके बाद इलाके को सील कर सर्च अभियान चलाया गया.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/important-decision-of-delhi-government-compensation-of-1-crore-will-have-to-be-given-to-those-fighting-the-war-against-corona/