जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ दिनों से आतंकी हमला में वृद्धि दर्ज की जा रही है. इस बीच आतंकवाद को लेकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है. मनोज सिन्हा के अनुसार अगले दो साल में जम्मू-कश्मीर से आतंकियों को नामो-निशान मिटा दिया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है.
जम्मू में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में क़ानून व्यवस्था को लेकर निश्चित रूप से लोगों को चिंता रहती है. हम आपको भरोसा देना चाहते हैं कि दो वर्ष बाद जम्मू-कश्मीर में आपको आतंकवाद देखने को नहीं मिलेगा, इस दिशा में भारत सरकार काम कर रही है.
गौरतलब है कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का यह बड़ा बयान ऐसे वक्त में आया है जब मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने के बाद कश्मीर घाटी में ‘द रेसिस्टंस फोर्स’ उभरकर चौतरफा कोहराम मचा रहा है.
जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष दर्ज खत्म होने के बाद घाटी में आतंकवाद का खतरनाक चलन एक बार फिर शुरू हो रहा है. आतंकवादियों ने अब बड़े पैमाने पर हमला करने के बजाय नागरिकों को निशाना बनाकर मारना शुरू कर दिया है. वह भी विशेष रूप से गैर-कश्मीरी, गैर-मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-addresses-sydney-dialogue/