Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जम्म-कश्मीर को लेकर पीएम मोदी की महाबैठक शुरू, 8 राजनीतिक दल के 14 नेता शामिल

जम्म-कश्मीर को लेकर पीएम मोदी की महाबैठक शुरू, 8 राजनीतिक दल के 14 नेता शामिल

0
281

जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक शुरू हो चुकी है. धारा 370 खत्म किए जाने के करीब दो साल के बाद केंद्र सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ बातचीत की जा रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार राज्य के आठ राजनीतिक दलों के 14 नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. लेकिन सर्वदलीय बैठक का एजेंडा अभी तक सामने नहीं आया है. इस सर्वदलीय बैठक में फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद समेत कई नेता मौजूद हैं. Jammu and Kashmir PM Modi meeting

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से कहा कि मैं बैठक में जा रहा हूं. वहां मैं मांगों को रखूंगा और फिर आपसे बात करूंगा. महबूबा मुफ्ती जी अपनी पार्टी की अध्यक्ष हैं, उन्हें बोलने का हक है.. मैं उस पर क्यों बोलूं. Jammu and Kashmir PM Modi meeting

इसके अलावा सीपीआई-एम के नेता युसुफ तारीगामी ने कहा कि यहां विधानसभा चुनाव कराने से किसने रोका? हमारी आवाम के सामने यह भी मुद्दा है कि हमारी एकदूसरे से नाराजगी हो सकती है लेकिन हम अलग नहीं होना चाहते. सरकार ने बिना किसी से पूछे केंद्रशासित प्रदेश में बदल दिया और बांट दिया. Jammu and Kashmir PM Modi meeting

जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष भीम सिंह ने पीएम मोदी के साथ होने वाली बैठक में हिस्सा लेने से पहले कहा कि मुझे आमंत्रित किया गया है. मान्यता प्राप्त पार्टियां को बुलाया गया है. लोगों के हक, इंसाफ, एकता, भाईचारा, भारत से मजबूती के बारे में बोलना है. चुनाव, लोकतंत्र, मानवाधिकार का सवाल है. Jammu and Kashmir PM Modi meeting

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/defamation-case-rahul-gandhi-court/