Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कश्मीर: दो आतंकियों के साथ कार में पकड़ा गया पुलिस का अधिकारी

कश्मीर: दो आतंकियों के साथ कार में पकड़ा गया पुलिस का अधिकारी

0
1011

श्रीनगर : अपनी बहादुरी के लिए राष्‍ट्रपति मेडल से सम्‍मानित जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के एक अधिकारी को शनिवार को दो आतंकियों के साथ श्रीनगर-जम्‍मू हाईवे पर एक गाड़ी में सफर करते वक्‍त पकड़ा गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये आतंकी दिल्‍ली जा रहे थे. संवेदनशील श्रीनगर अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात डीएसपी दविंदर सिंह को कुलगाम जिले के वनपोह में हिजबुल मुजाहि‍दीन के आतंकी नवीद बाबू के साथ पकड़ा गया. बाबू पर अक्‍टूबर और नवंबर महीने में दक्षिण कश्‍मीर में 11 गैर कश्‍मीरियों की हत्‍या में शामिल होने का आरोप है जिनमें मजदूर और ट्रक ड्राइवर शामिल थे.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी को एक कार से हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों के साथ हिरासत में लिया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, संबंधित अधिकारियों ने शनिवार रात यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देविंदर सिंह, जो मौजूदा समय में एयरपोर्ट पर डीएसपी के तौर पर तैनात है, को लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर नवीद बाबू और हिज्बुल मुजाहिदीन के अल्ताफ के साथ हिरासत में लिया गया.

अधिकारियों ने बताया कि हिरासत में लिए गए पुलिस अधिकारी पर आरोप है कि वह आतंकियों को शोपियां इलाके से संभावित तौर पर घाटी से बाहर ले जा रहा था.

यह ऑपरेशन साउथ कश्मीर के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल अतुल गोयल की निगरानी में हुआ, जिसके दौरान कुलगाम स्थित मीर बाजार में एक पुलिस बैरिकेड पर कार पकड़ी गई. अधिकारियों के मुताबिक, इस कार से दो एके राइफल बरामद हुई हैं. वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले में डीएसपी की कथित संलिप्तता को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.