जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ मिशन ऑल आउट जारी है. इस बीच जानकारी मिल रही है कि घाटी के सोपोर इलाके में मौजूद मॉडल टाउन में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टुकड़ी पर आतंकवादियों ने फायरिंग की है. आतंकी हमले में सीआरपीएफ 179 बटालियन के एक हेड कॉन्स्टेबल शहीद हो गए हैं, जबकि तीन अन्य जवान जख्मी बताये जा रहे हैं. आतंकियों की फायरिंग से एक नागरिक भी जख्मी हुआ था जिसका इलाज के दौरान मौत हो गयी है.
इस सिलसिले में जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजी दिलबाग सिंह ने कहा कि घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पूरे इलाके की नाकाबंदी कर छिपे आतंकियों की तलाश की जा रही है.
गौरतलब हो कि इससे पहले पिछले 26 जून को भी आतंकवादियों ने सीआरपीएफ टुकड़ी पर हमला किया था. जिसमें एक जवान शहीद हो गया था और एक पांच साल के मासूम बच्चे की भी मौत हुई थी. आतंकियों के इस हमले का बदला कल सुरक्षाबलों ने लिया था और सर्च अभियान चलाकर तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था जबकि एक आतंकी फरार होने में कामयाब हुआ था.
आपको बता दें कि कश्मीर से अनुच्छद 370 हटने के बाद आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई और तेज कर दी गई है. बीते कुछ महीने में जम्मू-कश्मीर में 128 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है.