Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जम्मू-कश्मीर: सोपोर में आतंकी हमला, दो जवान शहीद, 2 नागरिकों की मौत

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में आतंकी हमला, दो जवान शहीद, 2 नागरिकों की मौत

0
722

जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां एकबार फिर जोर पकड़ने लगी हैं. इस बीच खबर है कि जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला हो गया. आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कर दिया. मिल रही जानकारी के मुताबिक कि इस हमले में पुलिस के दो जवान शहीद हो गए हैं जबकि दो जवानों के साथ तीन स्थानिक लोग घायल हो गए. हादसे के बाद इलाके को सेना ने घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. Jammu and Kashmir terrorist attack

पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम पर हमला Jammu and Kashmir terrorist attack

कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने इस आतंकी हमले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि सोपोर में हुए आतंकवादी हमले में दो पुलिसकर्मी और दो नागरिकों की जान चली गई और दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. शुरूआती जांच में इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा को जिम्मेदार माना जा रहा है. Jammu and Kashmir terrorist attack

2 पुलिसकर्मी शहीद 2 नागरिकों की मौत Jammu and Kashmir terrorist attack

मिल रही जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर के सोपोर के आरामपोरा नाके के पास आतंकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. जवानों ने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद आतंकी से मौके से फरार हो गए. हादसे की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को बुलाया गया है. पुलिस और सेना के जवाब फिलहाल इलाके का घेराबंदी कर सर्च अभियान चला रहे हैं.

गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को रद्द कर दिया था. उसके बाद से पड़ोसी देश पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. Jammu and Kashmir terrorist attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/punjab-shiromani-akali-dal-bsp-alliance/