Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने पुलिसकर्मी के घर में की फायरिंग, SPO मौके पर शहीद, पत्नी-बेटी की अस्पताल में मौत

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने पुलिसकर्मी के घर में की फायरिंग, SPO मौके पर शहीद, पत्नी-बेटी की अस्पताल में मौत

0
808

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार देर रात आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ के घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. हमले में एसपीओ फैजान अहमद की पत्नी और बेटी की भी मौत हो गई. पत्नी और बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इन दोनों की मौत हो गई. Jammu and Kashmir terrorist attack

आंतकियों ने घर में घुसकर की फायरिंग Jammu and Kashmir terrorist attack

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों ने पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके के हरिपरिगाम में रहने वाले फैयाज अहमद के घर के घुसकर उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस हमले में एसपीओ फैयाज के सिर में गोली लगने से वह मौके पर ही शहीद हो गए. जबकि उनकी बेटी और पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उन दोनों की भी मौत हो गई.

आतंकियों के कायराना हमले के खिलाफ जम्मू में विरोध प्रदर्शन Jammu and Kashmir terrorist attack

जम्मू-कश्मीर में डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने जम्मू हवाई अड्डे पर हुए विस्फोट और पुलवामा में जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष पुलिस अधिकारी फैयाज अहमद की हत्या को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ जम्मू में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जाए. Jammu and Kashmir terrorist attack

सर्वदलीय बैठक से जगी थी उम्मीद

जम्मू-कश्मीर को मिलने वाला विशेष दर्जा खत्म होने 2 साल बाद बीते दिनों राज्य के हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सर्वदलीय बैठक हुई थी. इस बैठक में राज्य के आठ राजनीतिक दलों के 14 नेताओं ने हिस्सा लिया था. बैठक के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि घाटी के हालात शांत हो जाएंगे. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान बौखला गया है और आतंकियों को नापाक इरादों को पूरा करने की छूट दे दी है. Jammu and Kashmir terrorist attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-106/