Gujarat Exclusive > देश-विदेश > श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया

श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया

0
941

कोरोना काल में आतंकियों की खैर नहीं है. लगातार जम्मू-कश्मीर में सुरक्षबल अपनी मुस्तैदी से आतंकियों के छक्के छुड़ा रहे हैं. इस बीच श्रीनगर के जैदीबल इलाके में कुछ आतंकियों के होने की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है.

भारतीय सुरक्षाबलों को खबर लगी है कि कुछ आतंकी इलाके में छुपे हुए और किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक में हैं. इसके बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. अभी तक की खबर के मुताबिक तीन आतंकी मारे जा चुके हैं. मुठभेड़ अभी भी जारी है.

मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से लगातार सीमा पार से आतंकियों की सक्रियता बढ़ गई है. हालांकि सुरक्षाबल लगातार उनके मंसूबों को नाकाम कर रहे हैं. आलम ये रहा है कि बीते 14 दिनों में 25 आतंकी मारे जा चुके हैं. वहीं, इस साल सुरक्षाबलों ने कश्मीर में करीब 101 आतंकियों को मार गिराया है.

ताजा जानकारी के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी श्रीनगर के जैदीबल इलाके में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की योजना तैयार कर रहे हैं. खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम बनाई और इलाके को घेर लिया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/solar-eclipse-in-india/