Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जम्मू-कश्मीर: रणजीत सागर बांध में गिरा सेना का हेलीकॉप्टर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर: रणजीत सागर बांध में गिरा सेना का हेलीकॉप्टर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

0
339

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कठुआ इलाके में सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मिल रही जानकारी के अनुसार सेना दुर्घटनाग्रस्त विमान रणजीत सागर बांध में गिर गया. सेना की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सेना का कहना है कि दुर्घटना उस समय हुई जब चॉपर अपनी नियमित उड़ान पर था. सेना की एक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे में होने वाले नुकसान का आकलन कर रही है. Jammu-Kashmir Army helicopter crashes

मिल रही जानकारी के अनुसार हादसा सुबह 10:50 बजे हुआ. ध्रुव हेलिकॉप्टर ने पठानकोट बेस से उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद रणजीत सागर डैम में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया. रंणजीत सागर में सेना का प्रशिक्षण केंद्र भी है. हालांकि हादसे को लेकर सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. Jammu-Kashmir Army helicopter crashes

सूत्रों ने बताया कि हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ. एनडीआरएफ की टीम जवानों की तलाश कर रही है. हादसे के पीछे कोई आतंकी साजिश नहीं है, पुलिस भी इस एंगल से सेना के साथ मिलकर जांच कर रही है. इस सिलसिले में जानकारी देते हुए पठानकोट के एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने कहा कि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. हेलिकॉप्टर के दोनों पायलट सुरक्षित हैं. Jammu-Kashmir Army helicopter crashes

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/opposition-parties-reached-parliament-bicycle/