Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जम्मू-कश्मीर में 4G इंटरनेट सेवा बहाल, 18 महीने बाद शुरू हुई सर्विस

जम्मू-कश्मीर में 4G इंटरनेट सेवा बहाल, 18 महीने बाद शुरू हुई सर्विस

0
187

Jammu Kashmir Latest News: करीब 18 महीने से हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस से वंचित रहने वाले जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने पूरे जम्मू-कश्मीर में 4G इंटरनेट सेवा बहाल कर दी है. जम्मू-कश्मीर सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. Jammu Kashmir Latest News

रोहित कंसल ने बताया कि पूरे जम्मू और कश्मीर (J&K) में 4G मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल करने का आदेश जारी कर दिया गया है. बता दें कि कंसल सरकार के प्रवक्ता भी हैं. Jammu Kashmir Latest News

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए 1097 खिलाड़ी पंजीकृत, अर्जुन तेंदुलकर और श्रीसंत का भी नाम

मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छे 370 हटाए जाने के समय से ही 4G इंटरनेट सेवा बंद थी. अब इस सेवा को बहाल कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर में 5 अगस्त 2019 से 4G मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद थी. इंटरनेट बहाली के इस आदेश के बाद अब J&K के लोग हाई स्पीड इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं. Jammu Kashmir Latest News

उमर बोले- 4G मुबारक

4 जी सेवा बहाल किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर खुशी जताई. उन्होंने कहा, ”4G मुबारक! अगस्त 2019 के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर को 4 जी मोबाइल डाटा मिला. देर आए दुरुस्त आए.”

 

मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद 5 अगस्त, 2019 से ही इंटरनेट सेवा बंद थी. हालांकि, पिछले साल जनवरी को 2G सेवा बहाल की गई थी. पिछले साल अगस्त में दो जिलों में कश्मीर क्षेत्र में गांदेरबल और जम्मू क्षेत्र में उधमपुर में हाई स्पीड की मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी थी. अब जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा सामान्यि जनजीवन को पूरी तरह से पटरी पर लाने के लिए 4G इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बहाल कर दी गई है. Jammu Kashmir Latest News

मालूम हो कि पांच अगस्त, 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त होने के साथ ही प्रदेश को दो केंद्र शासित प्रदेशों (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) में बांट दिया था. इसके बाद एहतियातन राज्य सरकार ने हाई स्पीड इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया था. Jammu Kashmir Latest News

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें