Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी हमला, BJP युवा मोर्चा महामंत्री सहित 3 नेताओं की मौत

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी हमला, BJP युवा मोर्चा महामंत्री सहित 3 नेताओं की मौत

0
863

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में कल देर रात आतंकियों ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया. गुरुवार रात 8 बजे के करीब एक आतंकी हमले में बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई.

इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक संगठन ने ली है. जिसने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट लिखकर धमकी दी है.

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी हमला

मिल रही जानकारी के अनुसार इस हमले में फ़िदा हुसैन, उमर राशिद बेग और अब्दुर रशीद बेग की मौत हुई है. आतंकी हमले में यह तीनों घायल हो गए थे.

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस हमली जिम्मेदारी लेने वाली आंतकी संस्था टीआरएफ ने इस बीच सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर एक और धमकी दी है.

पोस्ट में लिखा गया है कि श्मशान घाट भी ओवरबुक हो जाएंगे.

इससे पहले भी भाजपा के नेताओं को आतंकी बना चुके हैं शिकार

इससे पहले भी आतंकियों ने भाजपा के बडगाम बीडीसी अध्यक्ष और भाजपा सरपंच भूपिंदर सिंह की उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हमले की भी टीआरएफए ने जिम्मेदारी ली थी.

जबकि अगस्त में, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने भाजपा नेता सज्जाद अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

एक और मामले में इसी महीने की 4 तारीख को बीजेपी सरपंच आरिफ अहमद को काजीगुंड के अखरान के मीर मार्केट में आतंकवादियों ने गोली मार दी थी.

भाजपा ने पाकिस्तान पर बोला हमला

हमले की जानकारी मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना ने कहा कि आतंकियों ने कायराना हमला किया है.

उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने बड़ा जघन्य अपराध किया है और पाकिस्तान को इस अपराध की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. हमारी शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और खून के कतरे कतरे का बदला लिया जाएगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jammu-and-kashmir-land-law-news/