Gujarat Exclusive > देश-विदेश > महबूबा मुफ्ती के खिलाफ जम्मू में विरोध प्रदर्शन, दिया था विवादित बयान

महबूबा मुफ्ती के खिलाफ जम्मू में विरोध प्रदर्शन, दिया था विवादित बयान

0
619

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के खिलाफ जम्मू में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जम्मू में शिवसेना और डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने भी महबूबा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर महबूबा को पाकिस्तान भेजने की मांग की जा रही है. गौरतलब है कि कल महबूबा ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को हल करने के लिए पाकिस्तान से भी बात करनी चाहिए. Jammu protest Mehbooba Mufti

महबूबा मुफ्ती के खिलाफ जम्मू में विरोध प्रदर्शन

गुपकार गठबंधन की अहम बैठक में हिस्सा लेने के बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि सरकार दोहा में तालिबान से बातचीत कर रही है. अगर जम्मू-कश्मीर में अमन लाना है तो उन्हें जम्मू-कश्मीर में बातचीत करनी चाहिए और मुद्दों के समाधान के लिए पाकिस्तान के साथ भी बातचीत करनी चाहिए. Jammu protest Mehbooba Mufti

गुपकार गठबंधन की बैठक के बाद दिया था विवादित बयान Jammu protest Mehbooba Mufti

इतना ही नहीं पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने जोर देते हुए कहा था कि हमारा पीपुल्स अलायंस का जो एजेंडा है. जिसके लिए हमने ये अलायंस बनाया है, जो हमसे छीना गया है, हम उसपर बात करेंगे कि ये आपने गलती की है, यह असंवैधानिक है. इसको बहाल किए बगैर जम्मू-कश्मीर का मसला और हालात में अमन बहाल नहीं कर सकते. Jammu protest Mehbooba Mufti

जम्मू-कश्मीर के प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ 24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में हिस्सा लिया जाए या नहीं इस मामले को लेकर कल नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला के आवास पर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में फैसला लिया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दल के प्रमुख नेता जाएंगे. Jammu protest Mehbooba Mufti

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-delta-plus-variants/