Gujarat Exclusive > गुजरात > उम्मीदवारों की घोषणा के बाद BJP में अंदरूनी लड़ाई तेज, जामनगर के पूर्व डिप्टी मेयर ने दिया इस्तीफा

उम्मीदवारों की घोषणा के बाद BJP में अंदरूनी लड़ाई तेज, जामनगर के पूर्व डिप्टी मेयर ने दिया इस्तीफा

0
795

जामनगर: नए नियमों के अनुसार उम्मीदवारों के चयन के बाद गुजरात भाजपा में अंदरूनी लड़ाई तेज हो गई है. Jamnagar former deputy mayor BJP resigns

देर रात जामनगर में वरिष्ठ नगरसेवक और पूर्व डिप्टी मेयर करशन कुरमुरे ने नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वह परिवार में किसी को टिकट नहीं देने से असंतुष्ट हैं.

नाराज कुरमुरे ने भाजपा पर परिवारवाद का आरोप भी लगाया. उनके इस्तीफे के बाद जामनगर भाजपा इकाई में हंगामा मच गया है. Jamnagar former deputy mayor BJP resigns

भाजपा ने कल जामनगर नगर निगम के 16 वार्डों में सभी 64 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की. हर वार्ड के लिए चार नामों की घोषणा की गई है.

लेकिन इस बार पार्टी ने कई वरिष्ठ नगरसेवकों को टिकट नहीं देने की वजह से धीरे-धीरे विद्रोह जोर पकड़ रहा है.

मेरे परिजन को नहीं बल्कि अन्य लोगों को दी गई टिकट: कुरमुरे Jamnagar former deputy mayor BJP resigns

गुजरात भाजपा की नई गाइडलाइन से नाराज पार्टी से इस्तीफा देने वाले कुरमुरे ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि “गाइडलाइन के तहत मुझे टिकट नहीं मिला, तो मैंने अपने परिवार के लिए टिकट मांगी थी.

लेकिन मेरी मांग को स्वीकार नहीं किया गया. अन्य विद्रोहियों के परिवारों को टिकट दिए गए हैं,” इसलिए मैं इस्तीफा दे दिया है. चुनाव में उतरने वाला हूं या नहीं इसका फैसला अभी तक नहीं किया है.

कल उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होने के बाद नाराज स्थानिक कार्यकर्ताओं ने भाजपा दफ्तर का घेराव किया था. स्थानिक लोगों ने आरोप लगाया कि पार्टी ने ऐसे लोगों को मैदान में उतारा है जिनको हम जानते भी नहीं.

स्थानिक कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय कर पार्टी ने आयातित उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है.Jamnagar former deputy mayor BJP r esigns

पूर्व मेयर के बेटे को टिकट देने पर नाराजगी

जामनगर के वार्ड नंबर 10 में स्थानिक लोग पूर्व मेयर हसमुख जेठवा के बेटे पार्थ को टिकट देने की घोषणा से भी नाराज हैं.

भाजपा कार्यालय में पार्थ के टिकट का कड़ा विरोध करते आरोप लगाया कि पार्टी एक तरफ परिवारवाद में विश्वास नहीं करती और दूसरी ओर परिवार के सदस्य को टिकट दे रही है.

पार्टी ने जिस तरीके का फैसला किया है उससे भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी दिख रही है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस नाराजगी का चुनाव पर कैसा असर पड़ता है. Jamnagar former deputy mayor BJP resigns

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-owaisay-public-meeting/