Gujarat Exclusive > गुजरात > जामनगर: भाजपा से इस्तीफा देने के लिए लगी लाइन, पूर्व डिप्टी मेयर AAP में शामिल

जामनगर: भाजपा से इस्तीफा देने के लिए लगी लाइन, पूर्व डिप्टी मेयर AAP में शामिल

0
899

जामनगर: भाजपा ने इस चुनाव में सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. भाजपा के प्रत्याशियों के नामों के ऐलान के बाद से बवाल मचा हुआ है.

नई गाइडलाइन की वजह से टिकट नहीं मिलने पर पूर्व पार्षद और कार्यकर्ताओं में नाराजगी का माहौल दिख रहा है. Jamnagar former deputy mayor join AAP

जामनगर नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा द्वारा घोषित की गई सूचि में नाम नहीं होने की वजह से पार्टी नेताओं ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है.

पूर्व उप महापौर करमूर AAP में हुए शामिल

भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता और पांच बार के नगरसेवक और पूर्व डिप्टी मेयर करमूर ने गुरुवार रात देर रात पार्टी से इस्तीफा दे दिया. वह परिवार में किसी को टिकट नहीं देने से असंतुष्ट हैं.

नाराज कुरमुरे ने भाजपा पर परिवारवाद का आरोप भी लगाया. उनके इस्तीफे के बाद जामनगर भाजपा इकाई में हंगामा मच गया है. Jamnagar former deputy mayor join AAP

भाजपा से इस्तीफा देने के बाद वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है.

भाजपा से नाराज नेता दे रहे हैं इस्तीफा  Jamnagar former deputy mayor join AAP

इसके अलावा, वार्ड 3 की पूर्व नगरसेविका उषा कंटारिया, पूर्व शहर भाजपा अध्यक्ष के पुत्र आशीष कंटारिया ने लोहाणा समाज के साथ अन्याय का आरोप लगाया है.

जबकि वार्ड 7 के पूर्व नगरसेवक मित्तल फणदू ने खुद की अवहेलना का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं वार्ड 6 के पूर्व नगरसेवक मामा गोपाल सोरठिया और ज्योति भरवाडिया के नामांकन पर नाराजगी व्यक्त की है.

इसके अलावा, वार्ड 11 के पूर्व नगरसेवक और स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व डिप्टी मेयर मनसुख खाणधर भी टिकट नहीं मिलने से नाराज है. Jamnagar former deputy mayor join AAP

पुनीत खंडहर और हंसा त्रिवेदी को मैदान में नहीं उतारने पर नाराजगी जताते हुए भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. इन दोनों को कांग्रेस द्वारा नामांकित किया गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vadodara-bjp-mla-rebellion/