Gujarat Exclusive > गुजरात > जामनगर: वकील किरीट जोशी हत्याकांड में LCB ने कोलकाता से 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जामनगर: वकील किरीट जोशी हत्याकांड में LCB ने कोलकाता से 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
819

जामनगर: जाने-माने वकील किरीट जोशी जिनका शहर के टाउन हॉल के ज्योत टॉवर में एक कार्यालय था उनकी 2018 में खुलेआम चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी.

इस चर्चित मामले में सामने आया था कि सुपारी देकर किरीट जोशी की हत्या करवाई गई थी. मामला सामने आने के बाद जामनगर पुलिस इस दिशा में जांच कर रही थी.

जिसमें पुलिस को अब बड़ी कामयाबी मिली है. किरीट जोशी हत्याकांड के तीन आरोपियों को कोलकाता से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. Jamnagar Lawyers Murder 3 accused arrested

जामनगर एलसीबी के हाथों लगी बड़ी कामयाबी Jamnagar Lawyers Murder 3 accused arrested

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए जामनगर पुलिस प्रमुख दीपेन भद्र ने कहा कि जामनगर एलसीबी ने कोलकाता से किरीट जोशी हत्याकांड के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों को जल्द ही जामनगर लाया जाएगा. इस मामले में शामिल वांटेड दिलीप ठक्कर, हार्दिक ठक्कर और जयंत गढ़वी को कलकत्ता से जामनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

लेकिन अभी तक जयेश पटेल की गिरफ्तारी के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. Jamnagar Lawyers Murder 3 accused arrested

पुलिस के हाथों लगी थी गुप्त सूचना Jamnagar Lawyers Murder 3 accused arrested

जामनगर के हाथों गुप्त सूचना लगी थी कि वकील किरीट जोशी हत्या के आरोपी पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अपनी पहचान छुपा कर रह रहे हैं.

जानकारी मिलने पर एलसीबी पीएसआई आरबी गोजिया, पीएसआई एएस गरचर सहित एक टीम ने कोलकाता पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

गौरतलब है कि किरीट जोशी जामनगर के बहुचर्चित 100 करोड़ रुपये के भूमि घोटाले में वकील थे. Jamnagar Lawyers Murder 3 accused arrested

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-lockdown-status/