Gujarat Exclusive > गुजरात > जामनगर नगर निगम पर BJP का कब्जा, 64 में से 50 सीटों पर मिली कामयाबी

जामनगर नगर निगम पर BJP का कब्जा, 64 में से 50 सीटों पर मिली कामयाबी

0
1024

जामनगर: गुजरात में रविवार को हुए 6 नगर निगम चुनावों की मतगणना आज आयोजित की गई. जिसमें अधिकांश निगमों में भाजपा की एक बार फिर शानदार वापसी हुई है.

सबसे पहले जामनगर नगर निगम की 64 सीटों के लिए मतगणना पूरी हुई है. जिसमें से बीजेपी ने 50 सीटें जीती हैं. Jamnagar Municipal Corporation wins BJP

2015 में होने वाले जामनगर नगर निगम चुनाव में भाजपा को 38 सीट जबकि कांग्रेस को 24 सीट और 02 निर्दलीय उम्मीदवारों को कामयाबी हासिल हुई थी.

जामनगर नगर निगम में भाजपा की शानदार वापसी

कोरोना महामारी के बीच आयोजित होने वाले जामनगर नगर निगम की 64 सीटों पर 53.64 प्रतिशत मतदान हुआ था. जिसके बाद 236 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया था.

आज मतगणना के शुरू से ही भाजपा ने बढ़त बना ली थी. धीरे-धीरे रुझान नतीजों में बदलने लगे और भाजपा को 50 सीटों पर कामयाबी हासिल हुई. Jamnagar Municipal Corporation wins BJP

जबकि कांग्रेस ने 11 सीटें जीती हैं. इसके अलावा सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने इस बार 3 सीटें जीती हैं.

कांग्रेस का शर्मनाक प्रदर्शन

बहुजन समाजवादी पार्टी के फुकरान शेख, ज्योति भारवाडिया और राहुल बोरिचा ने जामनगर के वार्ड नंबर 6 पर जीत हासिल की है. Jamnagar Municipal Corporation wins BJP

जबकि इस वोर्ड जुबा झाला भाजपा के इकलौते उम्मीदवार को जीत मिली है. वार्ड नंबर 1 जिसे कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है कांग्रेस उस बरकरार रहने में कामयाब रही.

इतना ही नहीं भाजपा के गढ वार्ड नंबर 13 में कांग्रेस सेंध लगाने में कामयाब हुई है. यहां से एक कांग्रेसी उम्मीदवार विजयी हुआ है.

उल्लेखनीय है कि बीजेपी के 38 उम्मीदवारों ने दिसंबर 2015 में आयोजित जामनगर नगर निगम की 64 सीटों पर जीत दर्ज की थी. उस वक्त पाटीदार अनामत आंदोलन अपने चरम सीमा पर था.

लेकिन कांग्रेस इसका फायदा नहीं उठा सकी और केवल 24 सीटें जीतकर विपक्षी पार्टी बन गई.

लेकिन इस बार होने वाले चुनाव में कांग्रेस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. Jamnagar Municipal Corporation wins BJP

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajkot-city-congress-president-resigns/