Gujarat Exclusive > गुजरात > हे राम: जामनगर जिला में गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का हिंदू सेना स्थापित करेगी प्रतिमा

हे राम: जामनगर जिला में गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का हिंदू सेना स्थापित करेगी प्रतिमा

0
1055

जामनगर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के गुजरात में उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रतिमा को जामनगर में लगाने का ऐलान किया गया है. जामनगर में हिंदू सेना की एक बैठक में संगठन के गुजरात अध्यक्ष ने इसकी घोषणा की. गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रतिमा नवंबर में उसके वर्षगांठ पर लगाने का ऐलान किया गया है. संगठन के इस फैसले से आने वाले दिनों में विवाद बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

हिंदू सेना के गुजरात अध्यक्ष प्रतीक भट्ट ने आज एक लिखित बयान में कहा कि हिंदू सेना के सौराष्ट्र युवा अध्यक्ष मयूर पटेल की अध्यक्षता में शहर के द्वारकाधीश मंदिर में पदाधिकारियों की बैठक में 15 नवंबर को महात्मा नाथूराम गोडसे की पुण्यतिथि पर जामनगर में प्रतिम स्थापित करने का फैसला लिया गया है. भट्ट ने आगे कहा कि हिंदू सेना गोडसे की धार्मिक और राष्ट्रीय भावनाओं को उजागर करके आज के युवाओं जोश, जुनून और जागरूकता लाने के लिए एक अभियान शुरू किया है.

इस बैठक में सौराष्ट्र के 30 जिम्मेदार सैनिकों की एक समिति गठित की गई और इस अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया. गुजरात हिंदू सेना के अध्यक्ष के अलावा सौराष्ट्र युवा अध्यक्ष के अलावा राजदीप गोहिल, भावेश ठुम्मर, योगेश अमरेलिया, धीरेन नंदा जैसे कई युवाओं को विशेष जिम्मेदारी दी गई.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ford-company-gujarat-plant-closed/