Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जापान में ‘अकेलेपन’ से निपटने के लिए नियुक्त किया गया अलग मंत्री

जापान में ‘अकेलेपन’ से निपटने के लिए नियुक्त किया गया अलग मंत्री

0
233

Japan: जापान में आत्महत्याओं की बढ़ती हुई घटना को रोकने के लिए एक बेहद अहम कदम उठाया गया है. जापान ने पहली बार अकेलापन से निपटने के लिए एक मंत्री नियुक्त किया है. यहां बीते 11 वर्ष में पहली बार आत्महत्याओं की दर में वृद्धि हुई है. इसकी वजह कोरोना महामारी और इससे उपजे हालात को माना गया है. Japan

यह जिम्मेदारी मिलने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री तात्सुशी सकामोटो ने कहा कि प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने इसे राष्ट्रीय मामला माना है, जिसके तहत उन्होंने हल करने की जिम्मेदारी मुझे सौंपी है. Japan

यह भी पढ़ें: बंगाल पर बंगाल शासन करेगा, यहां पर गुजरात शासन नहीं करेगा- ममता मुखर्जी

उन्होंने आगे कहा कि महामारी के तहत महिलाओं की बढ़ती आत्महत्या दर को देखते हुए प्रधानमंत्री सुगा ने मुझे इस मुद्दे की जांच करने और एक व्यापक रणनीति बनाने के निर्देश दिए है. मुझे उम्मीद है कि सामाजिक अकेलापन और अलगाव को रोकने के लिए और लोगों के बीच संबंधों को बचाने के लिए हम सफल होंगें. Japan

बता दें कि जापान अकेलापन को लेकर मंत्री नियक्त करने वाला दुनिया का पहला देश नहीं है. इससे पहले 2018 में ब्रिटेन भी कुछ इसी तरह के पद की नियुक्त कर दुनिया का पहला देश बना था. Japan

कोरोना ने बढ़ाई मुश्किल

साल 2020 में कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए जापान ने कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए थे. इसकी वजह से देश में शारीरिक या सामाजिक दूरी बनायी गई. कई ऐसे इन कारणों की वजह से जापान में खुदकुशी के मामलें लगातार बढ़े रहे है. जापान में कोरोना महामारी के दौरान आबादी में अकेलेपन की समस्या बढ़ी है. Japan

साल 2020 में जापान में आत्महत्याओं की दर बढ़ी क्योंकि महिलाओं की आत्महत्या में 15 प्रतिशत वृद्धि हुई. सिर्फ अक्तूबर में 70 प्रतिशत अधिक महिलाओं ने खुदकुशी की. साकामोटो ने इसे तत्काल ध्यान देने वाला विषय बताया. वे हालात का विश्लेषण कर समाधान की रणनीति पीएम को सौंपेंगे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें