Gujarat Exclusive > यूथ > Ind Vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, निजी कारणों से हटे

Ind Vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, निजी कारणों से हटे

0
424

Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट का इंतजार कर रहे फैंस को एक झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह व्यक्तिगत कारणों की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक बुमराह को टीम से रिलीज कर दिया गया है. Jasprit Bumrah

बुमराह ने इसके लिए बीसीसीआई से अनुरोध किया था, जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है. बुमराह इस सीरीज के पहले और तीसरे मैच में खेले थे, जबकि दूसरे मैच में उन्हें आराम दिया गया था. जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में किसी और खिलाड़ी को शामिल नहीं किया जाएगा. Jasprit Bumrah

यह भी पढ़ें: भारत ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त ली

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह ने निजी कारणों से आखिरी टेस्ट में नहीं खेलने की रिक्वेस्ट की थी जिसे मंजूर कर लिया गया है. जसप्रीत बुमराह ने तीसरे टेस्ट में सिर्फ 6 ओवर गेंदबाजी की थी. Jasprit Bumrah

टी20 सीरीज में खेलना तय नहीं

इसके साथ ही जसप्रीत के इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलने पर भी संशय पैदा हो गई है. बायो बबल से बाहर जाने की वजह से उनके खेलने पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाहर होने पर टीम इंडिया आखिरी टेस्ट में इशांत शर्मा के जोड़ीदार के तौर पर मोहम्मद सिराज को मैदान में उतार सकती है. मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. Jasprit Bumrah

सीरीज में 2-1 से आगे है टीम इंडिया

भारत इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना रखी है. सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 4 मार्च को खेला जाना है. भारत को इंग्लैंड में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावना काफी ज्यादा है. भारत को अब चौथे मैच को जीतने या ड्रॉ कराने की जरूरत है. फाइनल में पहुंचने वाली टीम का सामना न्यूजीलैंड से होगा. Jasprit Bumrah

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें