Gujarat Exclusive > देश-विदेश > टोक्यो पैरालिंपिक: जैवलिन थ्रो में देवेंद्र-सुंदर का शानदार प्रदर्शन, भारत को मिले दो और पदक

टोक्यो पैरालिंपिक: जैवलिन थ्रो में देवेंद्र-सुंदर का शानदार प्रदर्शन, भारत को मिले दो और पदक

0
1078

टोक्यो ओलिंपिक के बाद भारत का शानदार प्रदर्शन पैरालिंपिर मुकाबले में भी जारी है. टोक्यो पैरालिंपिक्स के अभी 6 दिन हुए है और भारत की झोली में अबतक 7 मेडल आ चुके हैं. सोमवार को जहां निशानेबादी में भारत को गोल्ड मेडल मिला वहीं जैवलिन थ्रो में देवेंद्र झाझरिया और सुंदर सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया. देवेंद्र ने रजत जबकि सुंदर सिंह ने कांस्य पदक जीता है.

देवेंद्र झाझरिया ने भाला फेंक प्रतियोगिता में 64.35 मीटर भाला फेंककर देश के लिए रजत पदक जीता, जबकि सुंदर सिंह ने 64.01 मीटर भाला फेंक कर कांस्य पदक जीता.

भारत टोक्यो पैरालिंपिक के भाला फेंक स्पर्धा में रियो की सफलता को दोहरा नहीं सका, लेकिन पदक जीतने में सफल रहा. भाला फेंक में तीन भारतीय एथलीटों ने हिस्सा लिया, जिनमें रियो स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र, अजीत सिंह और सुंदर सिंह गुर्जर का नाम शामिल हैं. दो खिलाड़ियों ने पदक जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया है.

पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक श्रीलंका के हेराथ को मिला जिन्होंने 67.79 मीटर की दूरी तय करके एक नया विश्व रिकॉर्ड और पैरालिंपिक रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने रियो पैरालिंपिक में भारत के देवेंद्र द्वारा बनाए गए विश्व रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/tokyo-paralympics-avani-lakhera-gold-medal/