Gujarat Exclusive > देश-विदेश > किसी स्टेडियम का नाम नेहरू या पटेल के नाम पर रखने के खिलाफ थे पूर्व प्रधानमंत्री

किसी स्टेडियम का नाम नेहरू या पटेल के नाम पर रखने के खिलाफ थे पूर्व प्रधानमंत्री

0
645

Jawaharlal Nehru: गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदल दिया गया है. इस बदलाव के साथ ही एक खास वर्ग में इसको लेकर रोष भी है. मोटेरा स्टेडियम अब नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम हो गया है जिसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की राय दे रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू किसी स्टेडियम का नाम राजनेताओं के नाम पर रखे जाने के खिलाफ थे. Jawaharlal Nehru

पत्रकार पीयूष बबेले की किताब में नेहरू के खेलों को लेकर नजरिया का बखान किया गया है. उनकी लिखी किताब नेहरू: मिथक और सत्य में ताजा मामले को और ज्वलंत बना दिया है. Jawaharlal Nehru

यह भी पढ़ें: भारत ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त ली

किताब में लेखक लिखते हैं कि नेहरू विज्ञान, कला और साहित्य के लिए फ़िक्रमंद हुआ करते थे लेकिन वह खेलों के लिए और ज़्यादा चिंतित थे. उन्हें 1951 में देश की राजधानी दिल्ली में पहले एशियाई खेलों का आयोजन कराना था. Jawaharlal Nehru

इस बाबत 11 फ़रवरी 1949 को क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मानद सचिव एएस डीमेलो के पत्र के जवाब में नेहरू ने एक नोट लिखा–

मैंने मिस्टर डीमेलो द्वारा बनाया गया वह नोट पढ़ा, जिसमें उन्होंने नई दिल्ली में ‘नेहरू स्टेडियम इन पार्क’ और मुंबई में ‘वल्लभ भाई पटेल ओलंपिक स्टेडियम’ बनाने का सुझाव दिया है. मैं भारत में खेल-कूद और एथलेटिक्स को पूरा प्रोत्साहन देने के पक्ष में हूं. यह बहुत अफसोस की बात है कि देश में कहीं भी कोई ढंग का स्टेडियम नहीं है. पटियाला या एक-दो जगहों को छोड़ दें तो देश में कहीं भी कायदे का रनिंग ट्रैक तक नहीं है. इसलिए मुझे लगता है कि सरकार को हर तरह से स्टेडियम निर्माण के काम को बढ़ावा देना चाहिए.

उन्होंने नोट में आगे लिखा, Jawaharlal Nehru

मैं किसी भी स्टेडियम का नाम अपने या किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर रखे जाने के सख़्त ख़िलाफ़ हूं. यह एक बुरी आदत है और इसे बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए. स्टेडियम का नाम ‘नेशनल स्टेडियम’ या इसी तरह का कोई दूसरा नाम हो सकता है.”

एक वो समय था और एक आज का समय है. नेहरू के विरोध के बावजूद देश के कई हिस्सों में जवाहरलाल नेहरू, राजीव गांधी, इंदिरा गांधी के नाम पर स्टेडियम हैं. यहां तक कि खेलों के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार राजीव गांधी खेल पुरस्कार भी राजीव गांधी के नाम पर दिया जाता है. इसके अलावा गांधी परिवार के नाम पर कई खेल टूर्नामेंट भी आयोजित किए जाते हैं. Jawaharlal Nehru Jawaharlal Nehru

गांधी नेहरू परिवार के नाम पर बने देश में 23 खेल परिसर

  1. इंदिरा गांधी खेल परिसर, दिल्ली
  2. इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली
  3. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली
  4. राजीव गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम, बवाना
  5. राजीव गांधी राष्ट्रीय फुटबॉल अकादमी, हरियाणा
  6. राजीव गांधी एसी स्टेडियम, विशाखापत्तनम
  7. राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम, पुडुचेरी
  8. राजीव गांधी स्टेडियम, नाहरगुन, ईटानगर
  9. राजीव गांधी बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम, कोचीन
  10. राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम, कदवंतरा, एर्नाकुलम
  11. राजीव गांधी खेल परिसर, सिंघू
  12. राजीव गांधी मेमोरियल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गुवाहाटी
  13. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
  14. राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम, कोचीन
  15. इंदिरा गांधी स्टेडियम, विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश
  16. इंदिरा गांधी स्टेडियम, ऊना, हिमाचल प्रदेश
  17. इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम, विशाखापत्तनम
  18. इंदिरा गांधी स्टेडियम, देवगढ़, राजस्थान
  19. गांधी स्टेडियम, बोलंगीर, उड़ीसा
  20. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, कोयंबटूर
  21. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून
  22. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चेन्नई
  23. नेहरू स्टेडियम (क्रिकेट), पुणे

Jawaharlal Nehru

गांधी नेहरू परिवार के नाम खेल टूर्नामेंट

  1. राजीव गांधी गोल्ड कप कबड्डी टूर्नामेंट
  2. राजीव गांधी सदभावना रन
  3. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट
  4. राजीव गांधी बोट रेस, केरल
  5. राजीव गांधी मेमोरियल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप
  6. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय जूडो चैम्पियनशिप, चंडीगढ़
  7. राजीव गांधी गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट
  8. राजीव गांधी मेमोरियल ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट
  9. दिल्ली राज्य द्वारा आयोजित ऑल इंडिया राजीव गांधी बास्केटबॉल (गर्ल्स) टूर्नामेंट
  10. दिल्ली राज्य द्वारा आयोजित ऑल इंडिया राजीव गांधी रेसलिंग गोल्ड कप
  11. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय आमंत्रण गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट, जमशेदपुर
  12. राजीव गांधी मिनी ओलंपिक, मुंबई
  13. इंदिरा गांधी गोल्ड कप टूर्नामेंट
  14. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट
  15. इंदिरा गांधी बोट रेस, कोच्चि
  16. जवाहरलाल नेहरू अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण कप फुटबॉल टूर्नामेंट
  17. जवाहरलाल नेहरू हॉकी टूर्नामेंट

Jawaharlal Nehru

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें