Gujarat Exclusive > राजनीति > बॉलीवुड के बचाव में उतरी जया बच्चन, शिवसेना खुश की जमकर तारीफ

बॉलीवुड के बचाव में उतरी जया बच्चन, शिवसेना खुश की जमकर तारीफ

0
1123
  • शिवसेना ने जया बच्चन की तारीफ में पढ़े कशीदे
  • बॉलीवुड को गटर का उपमा देने वालों की आलोचना
  • आरोप लगाने वालों का पहले सूंघना चाहिए मुंह

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड के साथ ड्रग्स का कनेक्शन गहराता जा रहा है. बीते दिनों भाजपा सांसद रवि किशन ने बॉलीवुड में ड्रग्स की लत बढ़ने को लेकर एक बयान दिया था.

इस मामले को लेकर सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने सदन की कार्यवाही के दूसरे दिन इशारे-इशारों में रवि किशन और कंगना रनौत पर जमकर हमला बोला था.

उन्होंने कहा था कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद कर रहे हैं.

शिवसेना ने जया बच्चन की तारीफ में पढ़े कशीदे

बॉलीवुड के बचाव में उतरी सपा सांसद जया बच्चन के इस कदम से शिवसेना गदगद नजर आ रही है.

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में जया बच्चन की बेबाकी को लेकर जमकर तारीफ की है और बॉलीवुड को गटर का उपमा देने वाले लोगों की जमकर आलोचना की है.

यह भी पढ़ें: रवि किशन पर भड़की सपा सांसद जया बच्चन, कहा- जिस थाली में खाया उसी में छेद किया

कुछ टीनपाट कलाकार फिल्म इंडस्ट्री को कर रहे हैं बदनाम

जया की तारीफ करते हुए सामना में लिखा गया कि हिंदुस्तान का सिनेजगत पवित्र गंगा की तरह निर्मल है. ऐसा दावा कोई नहीं करेगा.

लेकिन कुछ टीनपाट कलाकार दावा करते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री गटर है, ऐसा भी कुछ नहीं कहा जा सकता. जया बच्चन ने अपनी इस पीड़ा को राज्यसभा में व्यक्त किया है.

सामना में आगे लिखा गया कि जया का ये विचार जितना अहम है उतने ही बेबाक भी हैं. वह इससे पहले भी महिलाओं पर होने वाले अत्याचार को लेकर अपनी आवाज सदन में बुलंद कर चुकी हैं.

ये लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद भी करते हैं.

सामना में आगे लिखा गया कि कई दिग्गज अभिनेता जैसे अमिताभ, राजेश खन्ना, हेमा मालिनी, माधुरी दीक्षित जैसे बढ़िया कलाकारों ने योगदान दिया, खान बंधु भी फिल्म इंडस्ट्री में अपना योगदान दे रहे हैं.

क्या यह तमाम लोग भी गटर में लेटते हैं? क्या यह तमाम लोग भी ड्रग्स लेते हैं. सामना में इशारे-इशारों में कंगना पर हमला बोलते हुए लिखा गया कि ऐसा आरोप लगाने वाले लोगों का पहले मुंह सूंघना चाहिए.

खुद गंदनी खाकर दूसरों के मुंह को कुछ लोग गंदा बताने की कोशिश कर रहे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bollywood-drugs-connection-ravi-kishan/