Gujarat Exclusive > यूथ > अमिताभ के नाम पर वोट मांगती हुई नजर आईं जया, कहा-गंगा किनारे के छोरे की रखना लाज

अमिताभ के नाम पर वोट मांगती हुई नजर आईं जया, कहा-गंगा किनारे के छोरे की रखना लाज

0
589

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण से पहले नेता धुंआधार रैलियां कर रहे हैं. इस बीच सपा नेता और अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन सिराथू में सपा उम्मीदवार पल्लवी पटेल के लिए प्रचार करने मैदान में उतरी है. जया बच्चन अपने पति अमिताभ बच्चन के नाम पर सपा उम्मीदवार के लिए वोट मांग रही हैं.

कौशांबी के सिराथू में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जया बच्चन ने अपने आपको यूपी की बहू बताते हुए कहा कि अपने भैय्या की लाज रख लेना, जया ने आगे कहा कि पहली बार में यहां आई थी जब अमिताभ यहां से चुनाव लड़ रहे थे. उसके बाद अब मैं पल्लवी पटेल के लिए वोट मांगने आई हूं. अपने भैय्या और गंगा किनारे का जो छोरा है उसका लाज तो आपको रखना ही होगा.

इस मौके पर जय बच्चन ने परिवारवाद के आरोपों को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि ये भूल जाते हैं कि आपके जो मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) हैं उन्होंने तो परिवार को त्याग दिया है. वे परिवार के बारे में क्या जानते हैं. वे क्या जानते हैं बहू, बेटी क्या होती हैं. ये लोग झूठ के सिवाय कुछ नहीं बोलते.

सपा नेता और फ़िल्म अभिनेत्री जया बच्चन ने आगे कहा कि मैं 15 साल से पार्लियामेंट में रहीं हूं, इन्होंने झूठ के सिवाय कुछ नहीं कहा है. जब ये सत्ता में है और जब ये सत्ता में नहीं थे, इन्होंने कभी भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक शब्द भी नहीं बोला है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kaushambi-amit-shah-akhilesh-yadav-attack/