Gujarat Exclusive > राजनीति > अमित शाह के बयान पर जयंत चौधरी का पलटवार, कहा- न्योता मुझे नहीं किसान परिवारों को दो जिनके घर…

अमित शाह के बयान पर जयंत चौधरी का पलटवार, कहा- न्योता मुझे नहीं किसान परिवारों को दो जिनके घर…

0
539

नई दिल्ली: पश्चिमी यूपी में जाट करीब 17 प्रतिशत हैं. 45 से 50 सीट ऐसी हैं जहां जाट वोटर ही जीत-हार तय करते हैं. लेकिन किसान आंदोलन की वजह से जाट वोटर भाजपा के इस बार दूरी बना रहे हैं. लेकिन बीजेपी नई रणनीति बना रही है. ताकि जाट वोट बैंक को अपनी तरफ एक बार फिर से खींचा जा सके. पिछले कई चुनाव में भाजपा को सत्ता में लाने में जाट वोटर महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कल उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले रणनीति बनाने के लिए भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे परवेश वर्मा से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की. जहां जाट समुदाय के नेता अपनी बात रखने पहुंचे, बैठक में करीब 200 जाट नेताओं ने भाग लिया था.

 

सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह की जाट नेताओं के बैठक के बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे जयंत चौधरी की आरएलडी को इशारों में ही बीजेपी गठबंधन में शामिल होने का ऑफर दे दिया. उनके इस न्योता पर राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी ने पलटवार किया है. चौधरी ने एक छोड़ा सा ट्वीट कर लिखा” न्योता मुझे नहीं, उन +700 किसान परिवारों को दो जिनके घर आपने उजाड़ दिए!!”

भाजपा सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद जानकारी देते हुए कहा कि जयंत चौधरी जी ने एक गलत रास्ता चुना है यहां के समाज के लोग उनसे बात करेंगे और उनको समझाएंगे. हमारा दरवाज़ा उनके लिए खुला है. हम तो चाहते थे कि वो हमारे घर में आए लेकिन उन्होंने दूसरा घर चुना है.

अमित शाह के बयान ‘भाजपा के दरवाजे RLD प्रमुख जयंत चौधरी के लिए हमेशा खुले हैं’ पर केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि भाजपा सियासी सहयोगियों के सम्मान की मिसाल है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी है जो कहती थी कि क्षेत्रीय पार्टियां देश के लिए खतरा हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/uttarakhand-congress-leader-joins-bjp/