Gujarat Exclusive > गुजरात > #BREAKING: गुजरात स्वास्थ्य विभाग की सचिव जयंती रवि का तबदला

#BREAKING: गुजरात स्वास्थ्य विभाग की सचिव जयंती रवि का तबदला

0
1291

गांधीनगर: गुजरात स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव डॉ. जयंती रवि का कोरोना महामारी के बीच तबादला कर दिया गया है. जयंती रवि को केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है. रवि को तमिलनाडु में एरोविल फाउंडेशन का सचिव नियुक्त किया गया है. 1991 की बेंच की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और गुजरात स्वास्थ्य विभाग की अधिक सचिव जयंती रवि को कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में गुजरात का चेहरा बन गईं थीं. Jayanti Ravi transferred

कौन हैं जयंती रवि? Jayanti Ravi transferred

जयंती रवि मूल रूप से चेन्नई, तमिलनाडु की रहने वाली हैं. 17 अगस्त 1967 को जन्मीं जयंती रवि 1991 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने 15 सितंबर 1991 को आईएएस के रूप में पदभार संभाला था. जयंती रवि ने ई-गवर्नेंस में पीएचडी की डिग्री हासिल की है. इतना ही नहीं उन्होंने न्यूक्लियर फिजिक्स में एमएससी (मास्टर ऑफ साइंस) किया है. इसके अलावा उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (एमपीए) कोर्स किया है. लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से उन्होंने लीडरशिप प्रोग्राम भी किया है. न्यूक्लियर फिजिक्स की डिग्री हासिल करने वाली जयंती रवि ने दो साल तक दिल्ली में वैज्ञानिक के तौर पर भी काम किया है.

गुजरात में कई अहम जिम्मेदारी निभा चुकी हैं रवि Jayanti Ravi transferred

जयंती रवि साबरकांठा में तालुका विकास अधिकारी की जिम्मेदारी निभा चुकी हैं. इसके अलावा वह पंचमहल में कलेक्टर भी रह चुकी हैं. वह लेबर कमिश्नर के साथ-साथ उच्च शिक्षा आयुक्त भी रह चुकी हैं. 3 सितंबर 2019 को उन्होंने गुजरात स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग का कार्यभार संभाला था. Jayanti Ravi transferred

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/petrol-diesel-price-hike-congress-attack/