Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नागरिकता संशोधन बिल पर बीजेपी की सहयोगी दलों में तकरार, JDU उपाध्यक्ष ने पार्टी के खिलाफ किया ट्वीट

नागरिकता संशोधन बिल पर बीजेपी की सहयोगी दलों में तकरार, JDU उपाध्यक्ष ने पार्टी के खिलाफ किया ट्वीट

0
304

जनता दल यूनाइटेड ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन किया. नागरिकता संशोधन बिल 2019 पर केंद्र सरकार को समर्थन के बाद जेडीयू में नाराजगी खुलकर सामने आ गई है. पार्टी के उपाध्यक्ष और चुनाव सलाहकार प्रशांत किशोर ने अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले पर दुख व्यक्त किया है.

प्रशांत किशोर ने ट्विटर पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, ‘नागरिकता संशोधन बिल पर जेडीयू के समर्थन से दुखी हूं. यह बिल धर्म के आधार पर नागरिकता प्रदान करने वाला है जो भेदभाव पूर्ण है’.

 

प्रशांत किशोर ने आगे अपनी ही पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि जदयू के द्वारा नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन पार्टी के संविधान से मेल नहीं खाता है, जहां पर पहले ही पन्ने पर धर्मनिरपेक्षता शब्द तीन बार लिखा हुआ है.

प्रशांत किशोर ने इशारों-इशारों में नीतीश कुमार पर आगे भी हमला बोला और लिखा कि नागरिकता संशोधन बिल पर पार्टी का समर्थन पार्टी के नेतृत्व के विचारधारा से मेल नहीं खाता है, जो कि महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित है.

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन बिल पर जेडीयू पहले सरकार को समर्थन करने के मूड में नहीं था, लेकिन रविवार को पार्टी ने अपने फैसले पर यू-टर्न लिया और इस बिल पर सरकार का समर्थन करने का फैसला लिया