Gujarat Exclusive > गुजरात > JEE एडवांस 2021 का परिणाम घोषित, अहमदाबाद का नमन सोनी देश में छठे स्थान पर

JEE एडवांस 2021 का परिणाम घोषित, अहमदाबाद का नमन सोनी देश में छठे स्थान पर

0
429

अहमदाबाद: आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 2021 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. यह परिणाम jeeadv.ac.in पर घोषित किया गया है. इस परीक्षा में अहमदाबाद के नमन सोनी ने देश में छठा स्थान हासिल किया है. टॉप-100 में गुजरात के 10 छात्र जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. मृदुल अग्रवाल ने परीक्षा में 99.66% हासिल कर इतिहास रचते हुए जेईई एडवांस 2021 में टॉप किया है. यह परीक्षा में किसी भी उम्मीदवार द्वारा प्राप्त उच्चतम अंक है.

मृदुल अग्रवाल ने 360 में से 348 अंक हासिल किए हैं. इससे पहले जेईई एडवांस का उच्चतम स्कोर 401 में से 385 था. वहीं साल 2020 में जेईई एडवांस परीक्षा में 396 अंक का था. जिसमें सबसे ज्यादा अंक 352 था.

परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र इस वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छात्र अपना स्कोर कार्ड जांचने के लिए अपना एडमिट कार्ड और जन्म तारीख डालने से परिणाम खुल जाएगा. परिणाम के आधार पर सीट आवंटन की प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी. IIT खड़गपुर ने साफ कर दिया है कि पिछले साल की तरह इस साल भी काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी.

टॉप-100 में गुजरात के 10 छात्र

जेईई एडवांस परीक्षा में गुजरात के 10 छात्र टॉप-100 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. वहीं अहमदाबाद के नमन सोनी ने देश में छठा स्थान हासिल किया है. इसके अलावा अनंत किडामणि (13वीं रैंक), परम शाह (52वीं रैंक), लिसन कडीवार (57वीं रैंक), पार्थ पटेल (72वीं रैंक), राघव अजमेरा (93वीं रैंक) हासिल किया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kutch-70-year-old-woman-child-birth/