Gujarat Exclusive > गुजरात > JEE Main 2021 में गुजराती छात्र का जलवा, हासिल किया ‘परफेक्ट-100’

JEE Main 2021 में गुजराती छात्र का जलवा, हासिल किया ‘परफेक्ट-100’

0
442

JEE Main 2021 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2021 फऱवरी सत्र की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसकी जानकारी सोमवार देर शाम दी. इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन्स परीक्षा में 6 छात्रों ने ‘परफेक्ट-100’ का स्कोर किया है. इन छह छात्रों में से एक छात्र गुजरात का भी है. JEE Main 2021

गुजरात के अनंत कृष्ण किदांबी ने भी इस परीक्षा में 100 फीसदी अंकों के साथ देश में टॉप किया है. JEE Main 2021

यह भी पढ़ें: JEE Main 2021 Result की घोषणा, शिक्षा मंत्री निशंक ने दी शुभकामनाएं

दिल्ली के प्रवर कटारिया और रंजिम प्रबल दास, चंडीगढ़ के गुरमृत सिंह, राजस्थान के साकेत झा, महाराष्ट्र के सिद्धांत मुखर्जी और गुजरात के अनंत कृष्ण किदंबी ने परफेक्ट 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “स्टूडेंट्स के हर सेशन के स्कोर को 0 से 100 तक के माप पर बदला जाता है. एनटीए का स्कोर प्राप्त किए गए प्रतिशत के समान नहीं है.” JEE Main 2021

अहमदाबाद के हैं अनंत

अहमदाबाद के अनंत कृष्ण 100 प्रतिशत के साथ गुजरात में पहले स्थान पर रहे हैं. महिला वर्ग में गुजरात की ईशा पटेल 99.97 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर रहीं. गुजरात की ईशा पटेल ने महिला वर्ग में शीर्ष 10 में जगह बनाई. इस श्रेणी में जिस छात्रा को सर्वाधिक अंक मिले हैं, उसने 99.99 प्रतिशत का स्कोर किया है. JEE Main 2021

कैसे देखें रिजल्ट

बता दें कि जेईई मेन फरवरी सत्र 2021 की परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट  jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है. बीटेक, BArch और BPlanning के उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन नंबर और रोल नंबर की मदद से JEE मेन परीक्षा पोर्टल पर लॉग इन करके अपने स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं. JEE Main 2021

परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी जिसमें कुल 6,71,776 छात्र शामिल हुए थे. उम्मीदवारों को टाईब्रेकर नियमों के अनुसार ही मेरिट में जगह दी गई है. यदि कोई उम्मीरदवार अपने स्कोमर से संतुष्टन नहीं होता है, तो उसके पास तीन और अटेम्ट्स बाकी हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें