Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > JEE Main 2021 Result की घोषणा, शिक्षा मंत्री निशंक ने दी शुभकामनाएं

JEE Main 2021 Result की घोषणा, शिक्षा मंत्री निशंक ने दी शुभकामनाएं

0
580

JEE Main 2021 Result out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2021 फऱवरी सत्र की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है.  केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जानकारी दी है. वे सभी उम्मीगदवार जो फरवरी सेशन के लिए आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट neemain.nic.in पर विजिट कर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. JEE Main 2021 Result

JEE Main 2021 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्टं लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव हो गया है. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रे शन नंबर की मदद से लॉगिन कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. JEE Main 2021 Result

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के 3212 सक्रिय मामले, 555 नए मरीज मिले

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पहले कहा था कि जेईई मेन के पहले राउंड का परिणाम 7 मार्च तक घोषित किया जाएगा. लेकिन जेईई मेन 2021 फरवरी सत्र का रिजल्ट आज 8 मार्च को जारी किया गया है. JEE Main 2021 Result

 

जेईई मेन फरवरी सत्र 2021 की परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट  jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है. बीटेक, BArch और BPlanning के उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन नंबर और रोल नंबर की मदद से JEE मेन परीक्षा पोर्टल पर लॉग इन करके अपने स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं. JEE Main 2021 Result

6,71,776 कैंडिडेट्स हुए थे शामिल

परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी जिसमें कुल 6,71,776 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. उम्मीदवारों को टाईब्रेकर नियमों के अनुसार ही मेरिट में जगह दी गई है. यदि कोई उम्मीरदवार अपने स्कोमर से संतुष्टन नहीं होता है, तो उसके पास तीन और अटेम्ट्स बाकी हैं. JEE Main 2021 Result

शिक्षामंत्री यह साफ कर चुके हैं कि छात्र एक, दो या सभी चार बार परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं. सभी एग्जारम्स में अलग अलग स्को र आने पर सबसे अच्छा स्कोर ही मान्य होगा. ऐसे में, जो छात्र अपने फरवरी एग्जान के स्कोर से संतुष्ट नहीं हैं, वे मार्च, अप्रैल और मई में परीक्षा के लिए अप्लाम कर सकते हैं. एग्जान डेट और एप्लिकेशन की विस्तृरत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. JEE Main 2021 Result

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें