JEE-NEET परीक्षा विवाद
कोरोना संकटकाल में देश में दो अहम परीक्षा आयोजित करने के मामले को लेकर जारी सियासी हंगामे के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय परीक्षा आयोजित कराने के अपने फैसले पर अडिग है.
मंत्रालय ने नीट और जेईई मेन परीक्षा को अपने तय समय पर कारने की पूरी तैयारी कर लगी है. इतना ही नहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षाओं को सुरक्षित बनाने के लिए नई गाइडलाइन भी जारी कर दिया है.
इस गाइडलाइन के तहत परीक्षा में हिस्सा बनने के लिए अभ्यार्थियों को इन नियमों का पालन करना होगा.
बावजूद इसके इस परीक्षा को लेकर शुरू हुई सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही.
राहुल गांधी ने छेड़ी ऑनलाइन मुहिम
कोरोना काल में नीट और जेईई परीक्षा के आयोजन को लेकर अडिग केंद्रीय शिक्षा विभाग के खिलाफ जहां एक तरफ छात्र विरोध कर रहे हैं. ऐसे में विरोध करने वाले छात्रों का साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का मिल गया है.
राहुल ने इस मामले को लेकर छात्रों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने के लिए ऑनलाइन मुहिम छ़ेड़ी है.
Unite your voice with lakhs of suffering students. #SpeakUpForStudentSafety from 10am onwards.
Let’s make the Govt listen to the students.लाखों परेशान छात्रों के साथ अपनी आवाज़ जोड़िए। #SpeakUpForStudentSafety आज 10 बजे से।
आइए, सरकार से छात्रों की बात सुनने की माँग करें। pic.twitter.com/NBri5lx8Ff— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 28, 2020
ट्वीट कर ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ने की किया अपील
उन्होंने इस मामले को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा-लाखों परेशान छात्रों के साथ अपनी आवाज़ जोड़िए. #SpeakUpForStudentSafety आज 10 बजे से. आइए, सरकार से छात्रों की बात सुनने की माँग करें.
उन्होंने एक वीडियो भी अपने इस ट्वीट के साथ साझा किया है जिसमें कहा जा रहा है कि भारत में कोरोना के नए मामले लगातार दर्ज किए जा रहे हैं.
ऐसे में परिक्षा का आयोजन सुरक्षित नहीं होगा. इतना नहीं इसमें कहा जा रहा है कि कोरोना की साधन नहीं मिलने की वजह से छात्र परीक्षा केंद्र पर भी नहीं पहुंच पाएंगें.
परीक्षा भवन में पहुंचने के बाद भी छात्रों को मास्क और दस्ताने पहनकर उत्तर पुस्तिका में लिखने में भी अभ्यर्थियों को परेशानी होगी.
यह भी पढ़ें: JEE-NEET परीक्षा को लेकर जारी हंगामा, NTA ने जारी किया नया दिशानिर्देश
तय वक्त पर होगी दोनों अहम परीक्षा
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद देश की सबसे अहम परीक्षाओं में से एक नीट और जेईई की परीक्षाओं का रास्ता साफ हो गया है. ये दो अहम परीक्षाएं अब अपने तय वक्त पर आयोजित की जाएंगी.
देश भर में 15 लाख से अधिक छात्रों ने नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं 9 लाख से ज्यादा छात्रों ने जेईई-मेन परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए आवेदन किया है.
कोरोना और बाढ़ की वजह से JEE-NEET की परीक्षा हो स्थगित: ओडिशा सीएम
ओडिशा मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बात कर कोरोना करह को देखते हुए फिलहाल परीक्षा को स्थिगत करने का अनुरोध किया है.
इतना ही नहीं उन्होंने बातचीत कर कहा कि ओडिशा में बाढ़ की स्थिति आज भी बनी हुई है इससे परीक्षा केंद्र तक जाने में छात्रों को काफी परेशानी होगी.
इससे पहले खत लिखकर कर चुके हैं परीक्षा स्थगित करने की मांग
गौरतलब है कि इससे पहले 25 अगस्त को सीएम नवीन पटनायक ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को पत्र लिखकर परीक्षा को स्थगित करने का अनुरोध किया था.
पटनायक ने अपने पत्र में लिखा था. ओडिशा से जेईई मेन में 50 हजार और नीट में 40 हजार बच्चों को शामिल होना है.
इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले छात्रों के लिए सिर्फ राज्य के सात शहरों में सेंटर बनाए गए है.
जिससे कोरोना काल में छात्रों का लंबा सफर तय कर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना असुरक्षित होगा.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jee-neet-pm-modi-news/