Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात उपचुनाव, जीतू वाघाणी का नाम BJP स्टार प्रचारकों की लिस्ट से गायब

गुजरात उपचुनाव, जीतू वाघाणी का नाम BJP स्टार प्रचारकों की लिस्ट से गायब

0
641
  • इस बार चुनाव प्रचार के लिए राष्ट्रीय नेता नहीं आएंगे गुजरात
  • चुनावी प्रचार में दो केंद्रीय मंत्री लेंगे हिस्सा
  • फॉर्म की सत्यापन के बाद उम्मीदवारों की स्थिति होगी साफ
  • पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट से गायब

गांधीनगर: गुजरात विधानसभा उपचुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों चुनाव में कामयाबी हासिल करने के लिए कमरतोड़ मेहनत कर रही हैं.

भाजपा तमाम सीटें जीतने के लिए चुनावी प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की है.

लेकिन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं होने पर उत्सुकता बढ़ गई है.

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट से गायब

भाजपा ने कल गुजरात उपचुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. इस बार चुनावी प्रचार के लिए केंद्र का कोई बड़ा नेता नहीं आ रहा है.

ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि ज्यादातर बड़े नेता बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. लेकिन केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, मनसुख मांडविया और भारती बेन शियाल जैसे बड़े नेता चुनावी प्रचार में हिस्सा लेंगे.

लेकिन गुजरात बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं होने की वजह से सियासी गलियारों में अटकले तेज हो गई हैं.

यह भी पढ़ें: गुजरात में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 1191 कोरोना के नए मामले, 11 की मौत

BJP ने 30 स्टार प्रचारकों के नामों का किया ऐलान

भाजपा ओर से आज 30 स्टार प्रचारकों के नामों का ऐलान किया गया. जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटिल, मुख्यमंत्री विजय रूपानी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, मनसुख मांडविया, राज्य सरकार के मंत्री आर.सी. फणदू, भूपेंद्रसिंह चुडासमा के अलावा भीखुभाई दलसाणिया, भरत सिंह परमार, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारती बेन शियाल, आई.के. जडेजा, गोरधन झडफिया, शंभुभाई टुंडिया, डॉ. ज्योतिबेन पंड्या, डॉ. ऋत्विज पटेल, सौरभ पटेल, गणपत वसावा, कुंवरजी बावणिया, जवाहर चावड़ा, प्रदीपसिंह जाडेजा, रमणभाई पाटकर, विभावरी बेन दवे, धर्मेंद्रसिंह जाडेजा (हकुभा), मोहनभाई कुंडारिया, विनोदभाई चावड़ा, डॉ. के.सी. पटेल, रमनलाल वोरा, दिलीप संघानी, हीराभाई सोंलकी और अल्पेश ठाकोर का नाम शामिल है.

गुजरात के आठ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होने वाला है. चुनाव से पहले भाजपा तैयारियों में जुट गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-election-star-campaigner-news/