Gujarat Exclusive > राजनीति > झारखंड विधानसभा चुनाव: अंतिम चरण की 16 सीटों पर 11 बजे तक 29 फीसद मतदान

झारखंड विधानसभा चुनाव: अंतिम चरण की 16 सीटों पर 11 बजे तक 29 फीसद मतदान

0
384

झारखंड विधानसभा 2019 के पांचवें और अंतिम चरण की 16 सीटों पर मतदान जारी है. 11 बजे तक 29% वोट पड़े हैं. इस चरण में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी और कृषि मंत्री रणधीर सिंह समेत 236 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवे और अंतिम चरण में संथाल क्षेत्र की 16 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. इस चरण में 237 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर हैं. इस क्षेत्र को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो)का गढ़ माना जाता है. इस चरण में 40,05,287 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं. जिन 16 सीटों पर आज मतदान हो रहा है उनमें सात सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित हैं.

वर्ष 2014 के विधानसभा चुनावों में इनमें से छह झामुमो ने और पांच भाजपा ने जीती थीं. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने गुरुवार को यह जानकारी दी. बता दें कि 16 सीटों पर वोटिंग आज सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है.