Gujarat Exclusive > राजनीति > झारखंड विधानसभा इलेक्शन बीजेपी ने जारी किया उम्मीदवारों की पहली सूची

झारखंड विधानसभा इलेक्शन बीजेपी ने जारी किया उम्मीदवारों की पहली सूची

0
450

81 सदस्‍यीय झारखंड विधानसभा के चुनाव की घोषणा हो गई है. पांच चरणों में होने वाले ये चुनाव 30 नवंबर, 7, 12, 16 और 20 दिसंबर को होंगे जबकि मतगणना 23 दिसंबर को होगी. आज बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 52 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर पूर्व से चुनाव लड़ेंगे जबकि लक्ष्मण गिलुआ चक्रधरपुर से चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस ने अपने पांच उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. कांग्रेस नेता रामेश्वर ओरांव लोहदगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

 

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पांच साल पहले झारखंड को भ्रष्टाचार और अनिश्चितता के लिए जाना जाता था. लेकिन आज रघुबर दास के नेतृत्व में राज्य में झारखंड को स्थिरता और विकास के लिए जाना जाता है. राज्य में भ्रष्टाचार कम हुआ है और राज्य विकास की ओर बढ़ रहा है.

झारखंड विकास मोर्चा ने महागठबंधन से बाहर रहने का फैसला करने के बाद राज्य की सभी 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की है. पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उनकी पार्टी महागठबंधन और बीजेपी, दोनों से समान दूरी बनाए रखेगी और सभी 81 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. मरांडी ने पांच चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के तहत 30 नवंबर को प्रथम चरण में 13 सीटों में से नौ सीटों के लिए भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. झामुमो, कांग्रेस और राजद ने राज्य में झाविमो एवं वाम दलों के बिना ही महागठबंधन बनाने की घोषणा कर दी है. महागठबंधन के तहत झामुमो 43 सीटों, कांग्रेस 31 सीटों, और राजद सात सीटों पर चुनाव लड़ेगा