Gujarat Exclusive > राजनीति > झारखंड विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी और अमित शाह ने मदाताओं से किया बढ़-चढ़कर वोटिंग करने की अपील

झारखंड विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी और अमित शाह ने मदाताओं से किया बढ़-चढ़कर वोटिंग करने की अपील

0
360

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने का आग्रह किया। मोदी ने ट्वीट कर कहा, “झारखंड विधानसभा चुनाव में आज दूसरे दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं।”

गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से अपील की है कि झारखंड के चुनाव में बढ़ चढ़कर शिरकत करें. अमित शाह ने ट्वीट किया, “झारखंड के द्वितीय चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बने. एक समृद्ध और प्रगतिशील झारखंड के लिए आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है.”

गौरतलब है कि झारखंड में विधानसभा की 81 में से द्वितीय चरण की बीस सीटों के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया