Gujarat Exclusive > राजनीति > झारखंड विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी आज दो चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

झारखंड विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी आज दो चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

0
358

महाराष्ट्र में जारी सियासी हंगामा को लेकर जहां आज सुप्रिम कोर्ट का फैसला आने वाला है. वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार में उतरेंगे. वह आज झारखंड में दो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पहली सभा मेदिनीनगर और दूसरी गुमला में होगी. प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर के जरिये मेदिनीनगर पहुंचेगे और गुमला में एक बजे सभा को संबोधित करेंगे.

गुमला से वह रांची लौटेंगे और तीन बजे शाम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. रांची एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री कुछ प्रमुख कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को ही मेदिनीनगर पहुंच गए हैं. उन्होंने देर शाम मोदी की सभा की तैयारी की समीक्षा की.