Gujarat Exclusive > राजनीति > झारखंड: हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण आज, मंत्री पद की रेस में सहयोगी दलों के ये विधायक

झारखंड: हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण आज, मंत्री पद की रेस में सहयोगी दलों के ये विधायक

0
388

हेमंत सोरेन आज झारखंड के सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है. इसके बाद आज झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन मोरहाबादी मैदान में दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. हेमंत राज्य के 11वें मुख्यमंत्री होंगे.

शपथ ग्रहण समारोह में राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं शीर्ष नेताओं के अलावा कई बड़े उद्योगपति भी शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह में टाटा स्टील के एमडी टी वी नरेंद्रन, जेएसपीएल के सीएमडी नवीन जिंदल, डालमिया ग्रुप के एमडी पुनीत डालमिया शामिल होगें.

आप को बताते चले कि विधानसभा चुनाव में झारखंड-मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन ने 81 सीटों वाली विधानसभा में 47 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसमें जेएमएम के 30, कांग्रेस के 16 और आरजेडी के 1 विधायक को जीत मिली है. जेवीएम के तीन, एनसीपी और सीपीआई एमएल के एक-एक विधायकों ने भी गठबंधन को अपना समर्थन दे दिया है.

किया जा शकता है मंत्रिमंडल का विस्तार

आजतक के रिपोर्ट अनुसार हेमंत सोरेन के साथ दो या तीन मंत्री आज शपथ ले सकते हैं. इसके बाद सदन में बहुमत साबित करने पर मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन ने कांग्रेस और आरजेडी से बातचीत कर सरकार का फॉर्मूला तय कर लिया है. इस फॉर्मूले के मुताबिक उनके मंत्रिमंडल में जेएमएम के 6 मंत्री, कांग्रेस के 4 और आरजेडी के इकलौते विधायक को भी मंत्रीपद दिया जाएगा.

सूत्रों से खबर है कि कांग्रेस को स्पीकर का पद मिल सकता है. अगर ऐसा नहीं होता, तो उसके कोटे में एक और मंत्रीपद आ सकता है. कांग्रेस अपने चार मंत्रियों का नाम फाइनल करने के अंतिम दौर में है. इस कड़ी में आलमगीर आलम का नाम जहां पक्का है, वहीं रामेश्वर उरांव, और राजेंद्र प्रसाद सिंह का नाम तय माना जा रहा है.

उद्योगपति और दिग्गज नेता रहेगे हाजर

शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल होंगे.

इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, बसपा अध्यक्ष मायावती, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और अहमद पटेल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम माझी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री तारिक अनवर, भाकपा के महासचिव डी राजा, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी के भी कार्यक्रम में आने की सहमति मिल चुकी है.

इस बीच ममता बनर्जी सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रांची पहुंच गयी हैं. उनके अलावा भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल अंजान, कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह, अब्दुलबारी सिद्दिकी भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रांची पहुंच चुके हैं.