Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत से पकड़ा गया झारखंड का फरार नक्सली, कई अपराधों में था वांटेड

सूरत से पकड़ा गया झारखंड का फरार नक्सली, कई अपराधों में था वांटेड

0
1027

सूरत: झारखंड पुलिस और कोसंबा पुलिस के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है. सूरत के कोसांबा से वांटेड नक्सली गुड्डुसिंह अनिरुद्ध सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपी 2011 और 2013 के शस्त्र अधिनियम सहित अन्य अपराधों में वांटेड था. Jharkhand naxalite arrested

मिल रही जानकारी के अनुसार, गुड्डू सिंह अनिरुद्ध सिंह पिछले तीन साल से कोसंबा के फेयरडील पार्क में कुसुमगर कंपनी में मशीन मैकेनिक के रूप में काम कर रहा था.

नक्सली रहता था नाम बदलकर Jharkhand naxalite arrested

झारखंड और कोसंबा पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने नक्सली को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली झारखंड के पलामू जिले का मूल निवासी बताया जा रहा है.

झारखंड पुलिस तीन दिनों तक कोसंबा पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया. Jharkhand naxalite arrested

तीन दिनों के बाद पुलिस के हाथों कामयाबी लगी और लंबे वक्त से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी गुड्डू सिंह काफी समय से कोसंबा में रह रहा था और यहां फेडरल पार्क में स्थित एक कंपनी में मशीन मैकेनिक के रूप में काम कर रहा था.

गिरफ्त में आने के बाद उसके पास से मिले आधार कार्ड में उसका नाम सिंह परिमल प्रताप नारायण है. Jharkhand naxalite arrested

आधारा कार्ड बरामद होने के बाद माना जा रहा है कि आरोपी अपना नाम बदलकर गुप्त रूप से रह रहा था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-government-rules/