Gujarat Exclusive > गुजरात > जिग्नेश मेवाणी बोले- कांकरिया चिड़ियाघर का नाम बदलकर रख देना चाहिए नरेंद्र जू

जिग्नेश मेवाणी बोले- कांकरिया चिड़ियाघर का नाम बदलकर रख देना चाहिए नरेंद्र जू

0
351

Jignesh Mevani: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है. इस फैसली की आलोचना हो रही है. गुजरात के वडगाम से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने भी अपने अंदाज में अपना विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि कांकरिया चिड़ियाघर का भी नाम बदला प्रधानमंत्री के नाम पर कर देने चाहिए. Jignesh Mevani

मेवाणी ने कहा, “पक्षियों और जानवरों से माफी के साथ मैं पीएम से कांकरिया चिड़ियाघर का नाम बदलकर नरेंद्र जू करने का अनुरोध करता हूं.” Jignesh Mevani

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई तेज, सक्रिय मामलों में भी इजाफा

मेवाणी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह एक संयोग था कि नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के दो स्टैंड का नाम अडानी और अंबानी है. Jignesh Mevani

कांग्रेस ने भी किया विरोध

उधर गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा है कि उनकी पार्टी ने अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम का नाम सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम रखा था और अब इसे बदलकर नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम कर दिया गया है. Jignesh Mevani

उन्होंने कहा कि इसे गुजरात बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा, “यह सरदार साहब और गुजरात का भी अपमान है. अहंकारी भाजपा इतिहास को मिटाने की कोशिश कर रही है.” Jignesh Mevani

वहीं कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि आरएसएस के चेले सरदार पटेल के नाम को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्होंने पहले संगठन पर प्रतिबंध लगाया था. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का अपमान हिंदुस्तान द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा. Jignesh Mevani

उधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में बीसीसीआई के सचिव जय शाह का जिक्र करते हुए लिखा, ”सच कितनी खूबसूरती से खुद को प्रकट करता है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम. जय शाह की अध्यक्षता में अडानी एंड और रिलायंस एंड.” उन्होंने अपने ट्वीट में #HumDoHumareDo (हम दो हमारे दो) का इस्तेमाल किया. बता दें कि नरेंद्र मोदी मोदी स्टेडियम में रिलायंस और अडानी एंड नाम के दो छोर बनाए गए हैं.

राष्ट्रपति ने किया उद्घाटन

बता दें कि आज ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्टेडियम का उद्घाटन किया है. इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह और खेलमंत्री किरेन रिजीजू समेत कई अन्य हस्तियां मौजूद रहे. भारत और इंग्लैंड के बीच आज से इसी स्टेडियम में तीसरा टेस्ट शुरू हुआ है. इस स्टेडियम में एक लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने क्षमता है. फिलहाल स्टेडियम में कोरोना दिशानिर्देशों के कारण 50 फीसदी दर्शकों को ही स्टेडियम में आने की इजाजत मिली है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें