Gujarat Exclusive > गुजरात > जिग्नेश मेवानी और कन्हैया कुमार 28 सितंबर को कांग्रेस में होंगे शामिल

जिग्नेश मेवानी और कन्हैया कुमार 28 सितंबर को कांग्रेस में होंगे शामिल

0
1116

नई दिल्ली: सीपीआई नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के वडगाम से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी 28 सितंबर को कांग्रेस में शामिल होंगे. मिल रही जानकारी के अनुसार यह दोनों नेता हार्दिक पटेल के संपर्क में और शहीद भगत सिंह की जयंती पर कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान कन्हैया कुमार को साथ आने की पेशकश की थी लेकिन तब यह संभव नहीं हो सका था. हाल ही में कन्हैया कुमार ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी. जिसके बाद उम्मीद जताई जाने लगी थी कि वह जल्द कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक पार्टी के पास कन्हैया कुमार को लेकर एक योजना है, जिसे अमल में लाया जाएगा. बिहार में कांग्रेस जल्द ही अपने नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर सकती है.

मिल रही जानकारी के मुताबिक दोनों नेता पिछले कुछ समय से कांग्रेस नेतृत्व के संपर्क में हैं. हाल ही में कन्हैया कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इसके अलावा जिग्नेश मेवानी भी कांग्रेस नेतृत्व के संपर्क में हैं.

कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में उत्तर गुजरात के बनासकांठा जिले की वडगाम सीट से उम्मीदवार नहीं उतारकर जिग्नेश मेवानी की मदद की थी.

कांग्रेस की रणनीति है कि अपनी खराब छवि को सुधारा जाए. इस पहल से कांग्रेस मध्यम वर्ग के उन युवा नेताओं को मौका इसलिए भी देना चाहती है क्योंकि उसके ऊपर हमेशा से वंशवाद की राजनीति का आरोप लगता आ रहा है. कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल जैसे नेता सामान्य परिवारों से आते हैं और कांग्रेस यह संदेश देना चाहती है कि वह आम युवाओं और समाज के सभी वर्गों को एक साथ लाना चाहती है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/orissa-andhra-pradesh-cyclonic-storm/