Gujarat Exclusive > राजनीति > भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद, कहा- सोच समझकर लिया फैसला

भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद, कहा- सोच समझकर लिया फैसला

0
472

लोकसभा और हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था. इतना ही नहीं पार्टी अंदरूनी कलह से भी जूझ रही है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच होने वाला मतभेद सुर्खियों में है. इस बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. राहुल गांधी के करीबी माने जा रहे पार्टी के दिग्गज नेता जितिन प्रसाद भाजपा में शामिल हो गए हैं. उनका भाजपा में शामिल होना कांग्रेस के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बड़े झटका के तौर पर देखा जा रहा है. Jitin Prasad joins BJP

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका Jitin Prasad joins BJP

आज सुबह भाजपा के मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने एक ट्वीट कर बताया था कि कांग्रेस का एक बड़ा नेता बीजेपी में शामिल होंगे. उसके बाद कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद अमित शाह से मिलने पहुंचे थे. अमित शाह से मिलने के बाद वह केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर बीजेपी में शामिल हो गए. मिल रही जानकारी के अनुसार पीयूष गोयल ने जितिन प्रसाद को भाजपा में शामिल करने में अहम भूमिक अदा की है. Jitin Prasad joins BJP

भाजपा में शामिल होने के बाद बदले जितिन प्रसाद के बोल Jitin Prasad joins BJP

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद ने कहा कि इन दिनों हमारा देश जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है उसके लिए आज देशहित में कोई दल और कोई नेता सबसे उपयुक्त और मजबूती से खड़ा है तो वो भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. Jitin Prasad joins BJP

भाजपा सही मायने में संस्थागत राजनीतिक दल है

इतना ही नहीं भाजपा में शामिल होने के फौरन बाद जितिन प्रसाद के बोल भी बदल गए उन्होंने कहा कि मैंने पिछले 8-10 सालों में ये महसूस किया है कि आज देश में अगर कोई असली मायने में संस्थागत राजनीतिक दल है तो भाजपा है. बाकी दल तो व्यक्ति विशेष और क्षेत्र के हो गए मगर राष्ट्रीय दल के नाम पर भारत में कोई दल है तो भाजपा है. Jitin Prasad joins BJP

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने बीजेपी का दामन थामने के बाद कहा कि मेरा कांग्रेस पार्टी से 3 पीढ़ियों का साथ रहा है. मैंने ये महत्वपूर्ण निर्णय बहुत सोच, विचार और मंथन के बाद लिया है. आज सवाल ये नहीं है कि मैं किस पार्टी को छोड़कर आ रहा हूं बल्कि सवाल ये है कि मैं किस पार्टी में जा रहा हूं और क्यों जा रहा हूं. Jitin Prasad joins BJP

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/modi-government-ready-farmer-talks/