Gujarat Exclusive > देश-विदेश > इस साल 19 पाकिस्तानी समते 171 आतंकियों को किया गया ढेर: कश्मीर IGP

इस साल 19 पाकिस्तानी समते 171 आतंकियों को किया गया ढेर: कश्मीर IGP

0
327

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ का अभियान जारी है. श्रीनगर के पंथा चौक में गुरुवार रात सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई झड़प में तीन आतंकवादी मारे गए है. इनमें से एक आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था. कश्मीर के IGP विजय कुमार ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2021 में 171 आतंकवादी मारे गए हैं जिसमें 19 पाकिस्तानी आतंकवादी, 152 स्थानीय आतंकवादी हैं. पिछले वर्ष 37 स्थानीय लोगों की जान गई थी जबकि इस वर्ष 34 स्थानीय लोगों की जान गई है.

कश्मीर के IGP विजय कुमार ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि नारकोटिक्स से जुड़ी 815 एफआईआर दर्ज़ की गई हैं जिसमें 400 मामलों में चार्जशीट दाख़िल हो गई है. 1,465 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. इसके अलावा 88 किलो हेरोइन ज़ब्त की गई है.

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों पर सुरक्षा बलों ने बड़ी चोट की है श्रीनगर के पंथा चौक में बीते दिनों पुलिस बस पर हमला करने वाले 9 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने 24 घंटे में ढेर कर दिया है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कल रात तक 100 ऑपरेशन का लक्ष्य पूरा हुआ. वर्ष 2021 में 182 आतंकवादी को मार गिराया गया, इनमें 44 आतंकवादी A, A+ श्रेणी वाले थे और इन 44 में लश्कर के 26 टॉप कमांडर, जैश के 10, हिज़बुल मुजाहिद्दीन के 7 और अलबदर का एक कमांडर था.

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इसमें 134 युवा आतंकवादी जो अलग-अलग संगठन के साथ जुड़े थे उनमें से 72 मारे गए, 22 आतंकवादी पकड़े गए हैं. इसके अलावा UAPA से जुड़े 497 मामले दर्ज़ किए गए है. 30,000 मामले अलग-अलग अपराध को लेकर दर्ज़ हुए है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-omicron-infected-number-crosses-1200/