Gujarat Exclusive > राजनीति > पीएम मोदी से मिलेंगे गुपकार नेता, महबूबा मुफ्ती ने कहा- जो छीना गया उसपर करेंगे बात

पीएम मोदी से मिलेंगे गुपकार नेता, महबूबा मुफ्ती ने कहा- जो छीना गया उसपर करेंगे बात

0
393

जम्मू-कश्मीर के प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ 24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अहम बैठक बुलाई है. दिल्ली जाने से पहले आज नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला के आवास पर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में फैसला लिया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दल के प्रमुख नेता जाएंगे. J&K Gupkar leader PM meets

पीएम मोदी की बैठक में जाएंगे गुपकार नेता J&K Gupkar leader PM meets

पीएम की बैठक से पहले होने वाली गुपकार गठबंधन की अहम बैठक के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि PM की तरफ से दावतनामा आया है और हम उसमें जाने वाले हैं. उम्मीद है कि हम वहां प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के सामने अपना एजेंडा रखेंगे. J&K Gupkar leader PM meets

हमारा मकसद सबको मालूम है

इतना ही नहीं डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि बैठक में महबूबा जी , मैं, तारीगामी साहब और हममें से जिनको भी बुलाया गया है, हम लोग जा रहे हैं. हम सब बात करेंगे. हमारा मकसद सभी को मालूम है. वहां पर आप हर बात पर बोल सकते हैं. उनकी तरफ से कोई एजेंडा तय नहीं हुआ है. J&K Gupkar leader PM meets

हमसे जो छीना गया उसपर करेंगे बात J&K Gupkar leader PM meets

प्रधानमंत्री के साथ होने वाली बैठक पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमारा पीपुल्स अलायंस का जो एजेंडा है. जिसके लिए हमने ये अलायंस बनाया है, जो हमसे छीना गया है, हम उसपर बात करेंगे कि ये आपने गलती की है, यह असंवैधानिक है. इसको बहाल किए बगैर जम्मू-कश्मीर का मसला और हालात में अमन बहाल नहीं कर सकते. J&K Gupkar leader PM meets

श्रीनगर में पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे गुपकर एलायंस के सदस्य मुजफ्फर शाह ने कहा कि हम सब चीज़ों पर बात करेंगे. हम 35A और धारा 370 पर बात करेंगे. हम कोई सितारा नहीं मांग रहे हैं बल्कि हमारा जो हक है उसी को मांग रहे हैं. J&K Gupkar leader PM meets

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-corona-white-paper/