Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जम्मू-कश्मीर को लेकर PM मोदी की बैठक खत्म, करीब साढ़े तीन घंटा चला मंथन

जम्मू-कश्मीर को लेकर PM मोदी की बैठक खत्म, करीब साढ़े तीन घंटा चला मंथन

0
304

जम्मू कश्मीर को लेकर प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर आयोजित सर्वदलीय बैठक खत्म हो चुकी है. पीएम मोदी ने जम्मू- कश्मीर के 8 राजनीतिक दल के 14 नेताओं के साथ लगभग तीन घंटों तक मंथन किया. मिल रही जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश में परिसीमन और विकास पर जोर दिया. आपको बता दें कि धारा 370 खत्म किए जाने के करीब दो साल के बाद केंद्र सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ बातचीत के लिए बुलाया गया है. J&K PM Modi meeting ends

इस सर्वदलीय बैठक में फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद समेत कई नेता मौजूद रहे. प्रधानमंत्री द्वारा जम्मू कश्मीर को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि हमने बैठक में कश्मीरी पंडितों को घाटी में बसाने की बात भी बोली. केंद्र सरकार जल्द से जम्मू-कश्मीर में चुनाव करवाएं. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने आगे कहा कि कांग्रेस की ओर से हमने मांग की है कि राज्य का दर्ज़ा जल्दी बहाल किया जाए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली बैठक के बाद जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के नेता अल्ताफ बुखारी ने कहा कि आज अच्छे माहौल में वार्ता हुई. सभी ने विस्तार से अपनी बात रखी है. पीएम और गृहमंत्री ने सबकी बाते सुनी. पीएम ने कहा कि डिलिमिटेशन की प्रक्रिया खत्म होने पर चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी. J&K PM Modi meeting ends

अल्ताफ बुखारी ने कहा कि 370 का मामला सुप्रीम कोर्ट में है तो उस पर क्या बात होती. दुख तो हुआ इसकी शिकायत जरूर लोगों ने की लेकिन जब मामला सुप्रीम कोर्ट में है तो उसका फैसला सुप्रीम कोर्ट करेगी. गुलाम नबी आजाद ने भी कहा कि बैठक में अधिकतर पार्टियों ने कहा कि 370 का मामला सुप्रीम कोर्ट में है इसलिए मामले का फैसला कोर्ट ही करेगी. J&K PM Modi meeting ends

पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता मुजफ्फर हुसैन बेग ने कहा कि बैठक बहुत शानदार माहौल में हुई. मैंने कहा कि 370 का मामला सु्प्रीम कोर्ट में है. सुप्रीम कोर्ट धारा 370 के मामले पर फ़ैसला करेगा. मैंने धारा 370 कि कोई मांग नहीं रखी. इतना ही नहीं पीडीपी नेता ने आगे कहा कि मैंने कहा कि 370 ख़त्म करने का फ़ैसला जम्मू-कश्मीर विधानसभा के द्वारा होना चाहिए. जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्ज़ा दिलाने की मांग सभी दलों ने की. PM ने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्ज़ा दिए जाने पर सीधे कुछ नहीं कहा. J&K PM Modi meeting ends

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/twitter-india-chief-court-relief/