Gujarat Exclusive > देश-विदेश > JNU छात्र संघ अध्यक्ष आईशी घोष समेत 19 पर तोड़फोड़ और मारपीट के आरोप में FIR दर्ज

JNU छात्र संघ अध्यक्ष आईशी घोष समेत 19 पर तोड़फोड़ और मारपीट के आरोप में FIR दर्ज

0
626

दिल्ली पुलिस ने जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष आइषी घोष समेत 19 लोगों के खिलाफ 4 जनवरी को सिक्योरिटी गार्ड पर हमला और सर्वर रूम में तोड़-फोड़ करने के आरोप के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. एएनआई के मुताबिक आइषी का नाम आरोपियों की सूची में नहीं है, पर एफआईआर के ब्योरे में जरुर उनके नाम का उल्लेख किया गया है.

हालांकि जेएनयू छात्र संघ ने कहा था कि प्रशासन ने छात्रों पर हमला करने के लिए “नकाबपोश” सुरक्षा गार्डों का इस्तेमाल किया था. छात्र संघ ने आरोप लगाया था, “वे शर्मनाक ढंग से नकाब पहने हुए थे. जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष को एक सुरक्षा गार्ड ने खुलेआम थप्पड़ मारा.” जेएनयू छात्र संघ ने हॉस्टल फीस बढ़ोतरी के मुद्दे पर सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का बहिष्कार करने का आह्वान किया था.

 

क्या है मामला

गौरतलब है कि रविवार रात जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में कुछ नकाबपोश हमलावर घुसे, जिनके पास डंडे और लोहे की छड़ थीं. उन्होंने स्टूडेंट्स और टीचर्स की जमकर पिटाई की और कैंपस में तोड़फोड़ भी की. इसके बाद प्रशासन ने पुलिस को कॉल किया, जिसने कैंपस में फ्लैग मार्च किया. इस हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष समेत 28 लोग घायल हो गए.