पिछले दिनों मीडिया ने जमकर दिखाया था कि सरकार ने जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी के छात्रों के मांग को मान लिया है,और सरकार ने फीस के दरों में कमी कर दी है जिसके बाद यूनिवर्सिटी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष ने सरकार के इस फैसले को भ्रम फैलाने वाला करार दिया था और हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया था.
आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है इसलिए छात्र अपनी मांग को लेकर संसद तक मार्च निकालने का ऐलान किया था जिसके बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आते हुए संसद के आसपास के इलाकों में धारा 144 लागू कर दिया है.
Delhi: Jawaharlal Nehru University Students march towards Parliament over their demand of complete fee roll back along with other demands pic.twitter.com/iqdyDCzZQh
— ANI (@ANI) November 18, 2019
विश्वविद्यालय के छात्र उस मसौदा छात्रावास नियमावली के खिलाफ तीन सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें छात्रावास का शुल्क बढ़ाने, ड्रेस कोड तय करने और छात्रावास में आने-जाने का समय तय करने की बात की गई है. छात्रों के प्रदर्शन के बाद सरकार ने फीस में कुछ कटौती की घोषणा की थी लेकिन छात्रों ने फीस बढ़ाने के फैसले को पूरी तरह वापस लेने की मांग की है. प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्रों को पुलिस ने जहां हिरासत में ले लिया है वहीं कुछ छात्र संसद तक पहुंचने का संघर्ष कर रहे हैं.