Gujarat Exclusive > देश-विदेश > JNU छात्रों का निकला मार्च, कुछ छात्र पुलिस की हिरासत में, संसद तक पहुंचने के लिए संघर्ष जारी

JNU छात्रों का निकला मार्च, कुछ छात्र पुलिस की हिरासत में, संसद तक पहुंचने के लिए संघर्ष जारी

0
398

पिछले दिनों मीडिया ने जमकर दिखाया था कि सरकार ने जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी के छात्रों के मांग को मान लिया है,और सरकार ने फीस के दरों में कमी कर दी है जिसके बाद यूनिवर्सिटी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष ने सरकार के इस फैसले को भ्रम फैलाने वाला करार दिया था और हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया था.

आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है इसलिए छात्र अपनी मांग को लेकर संसद तक मार्च निकालने का ऐलान किया था जिसके बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आते हुए संसद के आसपास के इलाकों में धारा 144 लागू कर दिया है.

 

विश्वविद्यालय के छात्र उस मसौदा छात्रावास नियमावली के खिलाफ तीन सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें छात्रावास का शुल्क बढ़ाने, ड्रेस कोड तय करने और छात्रावास में आने-जाने का समय तय करने की बात की गई है. छात्रों के प्रदर्शन के बाद सरकार ने फीस में कुछ कटौती की घोषणा की थी लेकिन छात्रों ने फीस बढ़ाने के फैसले को पूरी तरह वापस लेने की मांग की है. प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्रों को पुलिस ने जहां हिरासत में ले लिया है वहीं कुछ छात्र संसद तक पहुंचने का संघर्ष कर रहे हैं.